Ultra Runner Kartik Joshi: कहा जाता है पूरी मेहनत और शिद्दत से अगर लक्ष्य के पीछे दौड़ लगाई जाए तो सफलता हासिल हो ही जाती है. हमेशा से ही सफलता के लिए कड़ी मशक्कत करते हुए दौड़ लगाने वाले इंदौरी मिल्खा ने कई सफलताएं हासिल की हैं. हम बात कर रहे हैं इंदौरी मिल्खा के नाम से प्रसिद्ध अल्ट्रा रनर कार्तिक जोशी की. जिन्होंने कई दौड़ में हिस्सा लेकर पहला स्थान हासिल किया है.


41 घंटे में पूरी की 274 किमी दौड़
इंदौर के रहने वाले कार्तिक जोशी अब तक देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित होने वाली दौड़ में हिस्सा लेकर कई पदक जीत चुके हैं. कार्तिक के नाम उपलब्धियों की एक लंबी फेहरिस्त है. वो बताते हैं कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वे दिन-तार कड़ी मेहनत करते हैं. जिसका फल है कि वे हमेशा ही सफलता हासिल करते हैं. उन्होंने हरियाणा में आयोजित इंडिया बिग डॉग बैकयार्ड अल्ट्रा मैराथन में 41 घंटे में 274 किलोमीटर दौड़ लगाकर देश में पहला स्थान प्राप्त किया था. इस तरह के कई मुकाम कार्तिक के नाम हैं.


अब तक 25 जोड़ी जूते हो चुके हैं रिटायर
कहा जाता है कि हमेशा से ही इंसान अपने काम से कभी न कभी रिटायर्ड होता है परंतु आज हम बता रहे हैं इंसान ही नहीं इंसानों के जूते भी रिटायर होते हैं. कार्तिक 2 साल में अपनी दौड़ की प्रक्रिया को पूरी करने के दौरान करीब 25 जूतों को रिटायर कर चुके हैं. कार्तिक ने बताया कि 2 साल में उनके 25 से अधिक जूते रिटायर हो गए हैं. हर दिन वो करीब 35 किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं. वो बताते हैं कि एक जोड़ी जूता करीब 1100 किलोमीटर की दौड़ में साथ देता है. अब उनके पास 25 जोड़ जूते ऐसे हैं जो दौड़कर रिटायर हो चुके हैं.




कार्तिक जोशी की उपलब्धियां
इंडिया बिगडॉग बैकयार्ड अल्ट्रा मैराथन हरियाणा में  41 घंटे में 274 किलोमीटर दौड़ जीता गोल्ड मैडल.


वर्ल्ड रेकार्ड- बिगडॉग बैकयार्ड अल्ट्रा मैराथन गुरुग्राम में  सब से कम उम्र में सबसे अधिक दूरी दौड़ने का वर्ल्ड रेकार्ड .


दी लास्टमैन स्टैंड बिगडॉग बैकयार्ड अल्ट्रा मैराथन गुरुग्राम  39 घंटे में 262 किलोमीटर दौड़ जीता गोल्ड मेडल.


हेंन्नूर बैम्बू अल्ट्रा मैराथन बंगलुरु में 250 किलोमीटर दौड़ जीता गोल्ड मेडल .


हेंन्नूर बैम्बू अल्ट्रा मैराथन बंगलुरु (कर्नाटक) में 220 किलोमीटर दौड़ तीसरा स्थान हासिल कर जीता (ब्रॉन्ज ) मेडल.


 एनईबी स्पोर्ट्स की ओर से बंगलुरु में आयोजित 24 घंटे स्टेडियम रन में 24 घंटे में 203 किलोमीटर दौड़ कर तीसरा स्थान हासिल किया.


एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया दिल्ली की ओर से आयोजित 24 घंटे स्टेडियम रन मैराथन में 12 घंटे में 119 किलोमीटर दौड़ कर जीता ब्रॉन्ज मेडल.


मध्य भारत की सब से बड़ी तिरंगा स्टेडियम रन मैराथन में 12 घंटे में 114 किलोमीटर दौड़ कर पहला स्थान हासिल कर कोर्स रेकार्ड बनाया.


इंडियाज बिगडॉग बैकयार्ड अल्ट्रा मैराथन इंदौर  में  141 किलोमीटर दौड़ जीता गोल्ड मेडल.


मुंबई 24 घंटे स्टेडियम रन में 19 घंटे में 176 किलोमीटर दौड़  तीसरा स्थान हासिल किया .


देश में तीसरा स्थान  24 दिन में 1645 किलोमीटर दौड़ कोटा राजस्थान में जीता ब्रॉन्ज मेडल. 


स्काय रनिंग दी हैल रेस सोलांग वेली मनाली हिमाचल प्रदेश में 100 किलोमीटर दौड़ लगाई सफलता हासिल की 


ट्रेल अथोन मैराथन फरीदाबाद 4 घंटे 25 मिनट में 56 किलोमीटर दौड कोर्स रेकार्डधारी विजेता.


यह भी पढ़ें:


UP Police SI & ASI Answer Key 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई और एएसआई परीक्षा 2020 की आंसर-की जारी, इस तारीख तक ऐसे करें ऑब्जेक्शन


Delhi News: दिल्ली के सर्वोदय एनक्लेव से गायब हुए 77 पेड़, वन विभाग पता लगाएगा कि कहां गए पेड़