Kartika Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को प्रदेश भर की पवित्र नदियों में श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए पहुंचे. देर शाम तक 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने नर्मदापुरम, सीहोर, हरदा स्थित नर्मदा घाटों पर पहुंचकर स्नान किया, जबकि शाम ढलते महिलाओं ने नदियों में दीपदान किया. दीपदान की वजह से नदियां दीपकों की रोशनी से जगमगा उठी.
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नर्मदापुरम में नर्मदा और तवा नदी के संगम पर बांद्राभान में अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है. यहां आज से चार दिवसीय कार्तिक मेले का भी शुभारंभ हुआ. बताया जा रहा है बीती रात को ही यहां 50 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच गए थे. अल सुबह होते ही श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में स्नान किया और घाट पर पूजा-अर्चना की.
इन घाटों पर पहुंचे श्रद्धालु
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ओंकारेश्वर-महेश्वर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा स्नान के लिए पहुंचे, इसके अलावा जबलपुर में ग्वारी घाट, उज्जैन में शिप्रा तट पर भी बहुत संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. मंडला में नर्मदा के रपटा घाट पर स्नान के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.
दीपदान की परंपरा
कार्तिक मास की पूर्णिमा को देव दीपावली और त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहा जाता है. आज दीपदान का विशेष महत्व होता है. कार्तिक मास में महिलाएं व्रत रखती हैं साथ ही प्रतिदिन नदी घाटों पर पहुंचकर पूजा अर्चना के साथ दीपदान करती हैं, जबकि आज कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान का विशेष महत्व होता है. यही कारण है कि शाम ढलते ही महिलाएं नर्मदा नदी घाटों के अलावा शहरों में स्थित प्रमुख नदियों पर पहुंची और दीनदान किया.
ये भी पढ़ें-