Sehore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रसिद्ध देवीधाम सलकनपुर (Salkanpur) में तीन दिवसीय देवीलोक महोत्सव मनाया जाएगा. देवीलोक महोत्सव में हर गांव और नगर के नागरिकों को शामिल करने के साथ-साथ देवीलोक के निर्माण के लिए हर घर से शिला ईंट देवी विजयासन के देवीलोक निर्माण में अर्पित करने के लिए रथ यात्रा निकाली जाएगी.


इस रथ यात्रा से पहले सोमवार को कार्तिकेय चौहान (Kartikey Chouhan) ने सलकनपुर में देवी विजयासन की चरण पादुका का पूजन किया और देवी की चरण पादुकाएं सिर पर रखकर मंदिर की परिक्रमा लगाई. देवी विजयासन की चरण पादुका स्थापित किए गए रथ को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) 16 मई को मुख्यमंत्री निवास से सीहोर (Sehore) जिले की चारों विधानसभा के लिए रवाना करेंगे. वहीं कार्तिकेय चौहान ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि देवीधाम सलकनपुर को देवीलोक के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस देवीलोक महोत्सव में महाकाल लोक की तर्ज पर बनने जा रहे सलकनपुर देवीलोक के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी. 


कार्तिकेय चौहान ने क्या कहा
उन्होंने कहा "देवीलोक के निर्माण के पश्चात देश, विदेश से श्रद्धालु माता के इस देवीलोक का दर्शन करने और देवी की महिमा को जानने के लिए सलकनपुर आएंगे. सरकार और जनप्रतिनिधियों के साथ ही क्षेत्रवासी भी इस देवीलोक निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें. इसके लिए देवी विजयासन की चरण पादुकाओं को रथ में स्थापित कर चारों विधानसभा में भेजा जाएगा. इस रथ के माध्यम से नागरिकों को देवीलोक महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही नागरिकों को देवीलोक की आधारशिला रखने के लिए प्रत्येक घर से एक शिला ईंट प्रदान कर देवीलोक के निर्माण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा."


29 से 31 तक चलेगा महोत्सव
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि देवीधाम सलकनपुर में 29 से 31 मई तक आयोजित किए जाने वाले देवीलोक महोत्सव में एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे. उन्होंने कार्यक्रम में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि देवीलोक महोत्सव में सलकनपुर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित की जाए. 


उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, बैठक व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, साफ सफाई, विद्युत, यातायात के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पहले करने के निर्देश दे दिए है्ं. उन्होंने कहा कि देवी आराधना महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों अपने दायित्वों को बेहतर ढंग से निर्वहन करें.


Watch: गुजरात से ओंकारेश्वर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की नर्मदा में पलटी नाव, एक की मौत