भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे ने अमेरिका के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी कर ली है. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने दी. उन्होंने एक ट्वीट में डिग्री लेते बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का एक वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ''प्रिय बेटे ने एलएलएम की पढ़ाई पूरी करते हुए डिग्री हासिल कर ली है, कल दीक्षांत समारोह को देख कर मन आनंदित होता, ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर बच्चों के माता-पिता उनके साथ रहते हैं लेकिन प्रशासनिक दायित्व का निर्वहन करने की वजह से हम नहीं पहुंच पाए.''
शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात लिखते हुए खुशी जाहिर की है. शिवराज सिंह चौहान को इस बात का मलाल भी है कि इस अवसर को देखने के लिए वहां मौजूद नहीं थे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसेल्वेनिया से एलएलएम की डिग्री हासिल की है.
कार्तिकेय सिंह चौहान उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने भोपाल में फूलों की दुकान खोली थी. कार्तिकेय चौहान भी राजनीति में खूब दिलचस्पी लेते हैं. वे अपने परिवार के साथ अक्सर सार्वजनिक स्थानों पर देखे जाते हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कई आम सभाओं को भी संबोधित किया. वो सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं. ट्वीटर पर उन्हें करीब 34 हजार लोग फॉलो करते हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीक्षांत समारोह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि जैसे ही कार्तिकेय चौहान का नाम डिग्री के लिए मंच से पुकारा जाता है, वैसे ही जमकर ताली बजाकर उनका अभिनंदन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें