Karva Chauth Puja Muhurat 2023: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को पूरे देश में करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है. यह पर्व महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. इस बार 1 नवंबर को यह पर्व मनाया जाएगा. इस अवसर पर भगवान श्री गणेश के साथ भगवान कार्तिकेय की पूजा भी की जाती है और चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है. पंडितों के अनुसार इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग करवा चौथ पर बन रहा है जो बेहद शुभ है. इस दिन भगवान शंकर के साथ माता पार्वती भगवान कार्तिकेय और भगवान गणेश का पूजन किया जाता है. 


इस बार 13 घंटे 48 मिनट का यह व्रत रहने वाला है और इसके लिए 18 मिनट शुभ मुहूर्त रहेगा. वहीं इंदौर में रात 8:15 पर चंद्रमा के दर्शन हो सकेंगे. इस बार चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर रात 9:30 से 1 नवंबर रात 9:19 तक रहेगी. वहीं करवा चौथ का व्रत बुधवार को सुबह 6:33 से रात 8.15 तक रहेगा. इधर पूजा का शुभ मुहूर्त मुहूर्त 5:36 शाम को लेकर शाम 6:54 तक रहेगा.


इंदौर में महिलाओं ने की तैयारी


करवा चौथ के व्रत को लेकर इंदौर में उत्सव का माहौल है और महिलाएं बेहद खुश होकर अपने लिए करवा चौथ की पूजन सामग्री खरीद रही है. वहीं बाजारों में भी जो करवा मिल रहा है वह ₹50 से लेकर ₹150 तक की कीमत का है. जो करवे यहां बेचे जा रहे हैं उनमें हाथी और मोर के चित्र भी उन पर बनाए गए हैं जो बेहद सुंदर दिख रहे हैं. इसके अलावा छलनी भी ₹50 से लेकर ₹100 तक की कीमत में मिल रही है. बाजारों में कीमत अगर देखी जाए तो पिछले साल के मुकाबले करीब 10 से 15 फीसदी के बढ़ोतरी हुई है. करवा बनाने वाले कुम्हारों ने बताया की मिट्टी की लागत बढ़ने की वजह से इसकी कीमत में इजाफा हुआ है.


इंदौर के बाजारों में रौनक


खुद सभी माहौल को देखते हुए इंदौर के बाजारों में भी रौनक दिखाई दे रही है. महिलाएं बड़ी संख्या में बाजार निकल रही हैं और अपने लिए कपड़ों से लेकर के साज सजावट के सामान खरीद रही हैं. दरअसल करवा चौथ पर महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए तैयारी करती हैं और स्वयं में निखार लाने का यह सबसे अच्छा अवसर है. करवा चौथ से दीपावली की शुरुआत हो जाती है और घर की साफ सफाई करने के बाद महिलाएं घर से बाहर निकाल कर अपने लिए खरीदारी करती हैं. वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों ने भी इस बार बाजार अच्छा चलने की उम्मीद जताई है. उनका कहना है कि यहां बाजार में रौनक अच्छी है और इंदौर में इस बार अच्छा व्यवसाय देखने को मिलेगा.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों का साथ दे रहीं उनकी मां और पत्नियां, बेटे-पति के लिए मांग रहीं वोट