MP News: मध्य प्रदेश के निवासी सेना के जवान अरुण शर्मा की ड्यूटी के दौरान मौत, पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन में उमड़ी भीड़
Agar: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के कानड़ में रहने वाले सेना के जवान अरुण शर्मा की ड्यूटी पर मौत हो गई. उनका पार्थिव शरीर कानड़ पहुंच गया है. जवान के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
![MP News: मध्य प्रदेश के निवासी सेना के जवान अरुण शर्मा की ड्यूटी के दौरान मौत, पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन में उमड़ी भीड़ Kashmir death of a resident of Madhya Pradesh SP made a big disclosure ANN MP News: मध्य प्रदेश के निवासी सेना के जवान अरुण शर्मा की ड्यूटी के दौरान मौत, पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन में उमड़ी भीड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/41747ffefe313667702feb9a01b2ff48_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agar News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के कानड़ में रहने वाले सेना के जवान अरुण शर्मा की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. उनका पार्थिव शरीर कानड़ पहुंच गया है. इस मामले में आगर एसपी राकेश कुमार सगर ने बड़ा खुलासा किया है. सोमवार को पार्थिव शरीर का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. आगर जिले के कानड़ में रहने वाले अरुण शर्मा पिछले कई सालों से कश्मीर में पदस्थ थे. उनके भाई भी वायु सेना में कार्यरत हैं. जवान अरुण शर्मा की 4 माह पहले ही शादी हुई थी. उनके निधन की खबर जब कानड़ पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई.
रविवार रात अरुण शर्मा के पार्थिव शरीर को कानड़ लाया गया. सोमवार सुबह उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. हालांकि कोई भी वीआईपी समाचार लिखे जाने कानड़ नहीं पहुंचे थे. जवान अरुण शर्मा के अंतिम दर्शन के लिए आगर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे.
शहीद को लेकर नहीं दी औपचारिक जानकारी
आगर एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि अरुण शर्मा के शहीद होने के संबंध में कोई भी डॉक्यूमेंटेशन नहीं हुआ है. सेना की ओर से उन्होंने निधन को लेकर जानकारी हासिल करने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से फिजिकल डेथ के संबंध में जानकारी दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि जब कोई जवान शहीद होता है तो उसके संबंध अलग से डॉक्यूमेंटेशन होता है. जिला प्रशासन और पुलिस महकमे को इस संबंध में कोई भी औपचारिक जानकारी नहीं मिली है. हालांकि अरुण शर्मा के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है.
कुपवाड़ा में हुई फायरिंग में निधन की मिली थी खबर
सेना के जवान अरुण शर्मा के निधन के बारे में प्राथमिक तौर पर यह जानकारी मिली थी कि कुपवाड़ा में हुई फायरिंग के दौरान उनका निधन हुआ है. क्रॉस फायरिंग में अरुण शर्मा की मौत हुई है. इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमे की ओर से निधन के कारणों को लेकर औपचारिक जानकारी हासिल की गई, जिसके बाद सेना की ओर से शहीद होने के संबंध में कोई भी औपचारिक जानकारी नहीं दी गई.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)