MP CM Mohan Yadav on Kathua Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए छिंदवाड़ा का लाल वीरगति को प्राप्त हो गया. मंगलवार (10 जून) को कठुआ के सुखल गांव में आतंकी हमला हुआ था. हमले में ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के जवान कबीर दास उइके घायल हो गये. घायल सीआरपीएफ जवान को अस्पताल ले जाया गया. बुधवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छिंदवाड़ा के लाल कबीर दास उइके की शहादत पर दुख जताया है. उन्होंने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कबीर दास उइके की शहादत को नमन किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "कल देर रात्रि जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों ने कायराना हमला किया. इस आतंकी हमले में हमारे एक सीआरपीएफ जवान के शहीद होने तथा कुछ सैनिकों के घायल होने का दुखद समाचार मिला है. जवाबी कार्रवाई के दौरान हमारे वीर सैनिकों ने एक आतंकी को मार गिराया है."






छिंदवाड़ा के सीआरपीएफ जवान की शहादत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक


मुख्यमंत्री मोहन यादव बाबा महाकाल से शहीद जवान की पुण्यात्मा को चरणों में जगह देने की प्रार्थना की. उन्होंने घायल सैनिकों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मां भारती के वीर सपूत, छिंदवाड़ा के लाल, अमर शहीद कबीर दास उईके जी के बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकेगा.


बता दें कि 35 वर्षीय कबीर दास ऊइके 2011 में सीआरपीएफ का हिस्सा बने थे. जवान कबीर दास उइके का पार्थिव शरीर गुरुवार (13 जून) को पैतृक गृह लाया जाएगा. सीआरपीएफ में कांस्टेबल पद पर बहाल कबीर दास ऊइके पुलपुलडोह के रहने वाले थे. बेटे के शहीद होने की खबर पाकर परिवार शोक में डूबा हुआ है. 


खुशखबरी! MP में सरकारी नौकरी की सौगात, मोहन कैबिनेट ने इस विभाग में बंपर भर्ती का किया एलान