MP: कॉलेज प्रिंसिपल छात्राओं से करते थे अश्लील हरकत, शिकायत के बाद हुए सस्पेंड, जांच के आदेश
Govt College Katni: सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल पर बैड टच और सीसीटीवी में छात्राओं की आपत्तिजनक फोटो देखने के आरोप के बाद, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिला कलेक्टर मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं.
Jabalpur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले (Katni District) के एक सरकारी कालेज के प्रिंसिपल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के निर्देश पर सस्पेंड कर दिया गया है. प्रिंसिपल पर छात्राओं के कामन रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें देखने का आरोप लगा था.
छात्राओं ने आरोप लगाया था कि वे कॉमन रूम में कपड़े चेंज करती हैं, तो प्रिंसिपल के मोबाइल में सब दिखता है. इस मामले की शिकायत मिलने पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने जांच करने के लिए 5 लोगों की टीम बनाई थी. इस मामले पर पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी शिवराज सरकार को घेरा था.
सीएम चौहान ने कलेक्टर को दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छात्राओं के साथ आपत्तिजनक व्यवहार को संज्ञान में लेकर शासकीय महाविद्यालय बरही जिला कटनी के प्राचार्य डॉ. आर.के. वर्मा के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. गुरुवार को भोपाल से जारी आदेश में प्राचार्य वर्मा को निलंबित कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर कलेक्टर कटनी द्वारा जिला स्तरीय जांच कमेटी से जांच करवाई गई थी. जांच समिति द्वारा डॉ. वर्मा के विरूद्ध प्राप्त शिकायत प्रथम दृष्टया सही पाये गए. महाविद्यालय में पठन- पाठन कार्य का सुचारू संचालन न होने और अनुशासनहीनता पर यह कार्रवाई की गई है. निलंबन अवधि में डॉ. वर्मा का मुख्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा भोपाल रहेगा.
छात्राओं ने प्रिंसिपल पर लगाया बैड टच का आरोप
बता दें कि बरही के सरकारी कालेज के प्राचार्य डॉ.आर के वर्मा पर सीसीटीवी कैमरे में लड़कियों को कपड़े बदलते देखने का आरोप लगा था. छात्राओं ने प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा पर बीजेपी विधायक संजय पाठक की मौजूदगी में गंभीर आरोप लगाए थे. छात्राओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज के गर्ल्स कॉमन रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है.
छात्राओं ने बताया कि प्रिंसिपल द्वारा लड़कियों के साथ बैड टच किया जाता है. छात्राओं का आरोप है कि गर्ल्स कॉमन रूम में कपड़े चेंज करते हैं, तो प्रिंसिपल के मोबाइल में सब दिखता है. विधायक संजय पाठक के सामने भी प्रिंसिपल वर्मा ने गर्ल्स कॉमन रूम में कैमरे लगाने की बात स्वीकार की थी.विधायक संजय पाठक ने तत्काल कॉमन रूम से कैमरे अलग करने के निर्देश दिए थे.
ये भी पढ़ें: MP Politics: कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान को उनके ही क्षेत्र में घेरा, सज्जन सिंह वर्मा ने कह दी ये बड़ी बात