Hospital Fire: मध्य प्रदेश के कटनी जिला अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भीषण आग की खबर है. जानकारी के अनुसार, इस वॉर्ड में करीब 20 से 30 बच्चे मौजूद थे, जिन्हें अस्पताल से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. वहीं, मौके पर एसपी और कलेक्टर भी मौजूद हैं जिनकी निगरानी में आग पर काबू पाया गया. 


जानकारी के अनुसार, ये आग जच्चा-बच्चा वॉर्ड में लगी है, जहां करीब 30 बच्चे मौजूद थे. अधिकारियों ने बताया है कि दमकल गाड़ियों की मदद से स्थिति पर काबू पाया जा चुका है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सही समय पर बाहर निकाल लिया गया था. फिलहाल, अस्पताल में हड़कंप का माहौल है. बार-बार लाइट जा रही है, जिससे निपटने की कोशिश की जा रही है. आग के बाद जो धुआं फैला है, उससे भी मरीजों को बचाने की कोशिश जारी है.



जानकारी के अनुसार, मरीजों और तीमारदारों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. लोग अपने परिजनों और सामान को लेकर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, लेकिन धुआं एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.


भिंड में सिलेंडर ब्लास्ट, कई घायल
गौरतलब है कि सोमवार को ही मध्य प्रदेश के भिंड में सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगने की सूचना मिली थी. भिंड के के कचनाव कला गांव में शादी के घर में खाना बन रहा था, जिस दौरान सिलेंडर में विस्फोट हुआ. इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 6 महीने का मासूम भी शामिल है. गंभीर रूप से आग की चपेट में आने वाले सात लोगों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. बाकियों का इलाज भिंड में ही चल रहा है. 


 


खबर अपडेट की जा रही है...


यह भी पढ़ें: MP: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों सावधान! लाइसेंस हमेशा के लिए होगा कैंसिल, जानें नई आबकारी नीति के नियम