Katni News: कटनी जिले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रेलवे की दीवार को तोड़ दिया. उन्होंने हथौड़ा चलाते हुए जयश्री राम के नारे भी लगाए. हालांकि अब रेल प्रशासन मंदिर के लिए रास्ता देने को तैयार हो गया है. आपको बता दें कि मुख्य रेलवे स्टेशन परिसर में बने श्रीराम मंदिर के सामने रेलवे ने दीवार खड़ी की थी. विरोध में तमाम हिन्दू संगठनों की तरफ से हमेशा प्रदर्शन किया जाता रहा. हिन्दू संगठन के इंद्रेश मिश्र का कहना है कि कटनी रेलवे स्टेशन में बने पुराने राम मंदिर के सामने रेलवे अधिकारियों ने कुछ साल पहले दीवार खड़ी कर दी थी.
दीवार के कारण मंदिर का दिखाई देना बंद हो गया था. रेलवे की कार्रवाई का तमाम हिंदू संगठनों ने विरोध किया. दीवार हटाने के लिए कुछ दिन पहले भी हिंदू संगठन के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया था. उस वक्त पुलिस और आरपीएफ की हिंदू संगठनों के साथ बहस भी हुई लेकिन कोई हल नही निकल पाया.
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने तोड़ी रेलवे की दीवार
रामनवमी से एक दिन पहले आज कटनी में सभी हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता एकत्र होकर मुख्य रेलवे स्टेशन पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए दीवार को हथौड़ा से तोड़ दिया. हंगामे के दौरान जिला पुलिस बल, जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी मौजूद थे. घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया भी पहुंचे.
Guna News: गुना में महिला आरक्षक ने जीता लोगों का दिल, इस तरह बीस भुजी माता का कराया दर्शन
पूजा-पाठ के लिए दीवार खोलने का लिया गया फैसला
उन्होंने बताया कि हिन्दू संघटन के कार्यकर्ताओं से बातचीत चल रही है और जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा. पूरा पुलिस बल मौके पर मौजूद है. रेलवे के कटनी एरिया मैनेजर प्रिंस विक्रम ने बताया कि पहले से मामला सभी के संज्ञान में है, लेकिन पिछले 2 वर्षों से कोविड के कारण मुद्दे पर मीटिंग नहीं हो पाई है. अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि दीवार को आराम से पूजा-पाठ करने के लिए खोल देंगे.
Madhya Pradesh के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक होगा बुन्देलखंड का राहतगढ़ वॉटरफॉल, जानें खास बात