Madhya Pradesh News: सरपंच का चुनाव जीतने के बाद तीन दिन पहले ही जनसेवा की कसम खाने वाला अब एक लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है. मामला मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) जिले का है जहां लोकायुक्त पुलिस ने शपथ लेने के तीसरे ही दिन एक लाख की घूस लेते सरपंच को पकड़ लिया. आरोपी बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा का ढीमरखेड़ा मंडल अध्यक्ष भी बताया जाता है.


रिश्वत लेने पहुंचा किसान के घर
कटनी जिले की जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत खामा का में शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस जबलपुर (Jabalpur) की टीम ने सरपंच सुशील कुमार पाल को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया. सरपंच को रुपए लेने की इतनी बेसब्री थी कि वह शिकायतकर्ता किसान के घर ही पहुंच गया और वहीं लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया.


मांगी 4 लाख रुपये की रिश्वत
लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी आलोक कुमार पिता श्रवण कुमार की मां के नाम पर 8 एकड़ भूमि खामा में है. खामा में उनका मकान भी है. आलोक ने सरपंच से उक्त जमीन पर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए सम्पर्क किया. इसके लिए सरपंच ने 50 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से चार लाख रुपए रिश्वत मांगी. 


NHM MP Bharti 2022: नेशनल हेल्थ मिशन, एमपी में इन पदों पर चल रही है भर्ती, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है लास्ट डेट


रंगेहाथ दबोचा गया 
आलोक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक संजय साहू से की थी. शिकायत की जांच के बाद शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम खामा पहुंची, जहां दोपहर करीब 1.15 बजे आवेदक के घर में सरपंच सुशील कुमार पाल ने जैसे ही रुपए हाथ में लिए टीम ने उसे दबोच लिया. सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.


MP Weather Update: एमपी में उमस भरी गर्मी कर रही परेशान, आज से इन हिस्सों में शुरू हो सकता है बारिश का दौर