Katni Man Robbed Bank: शादी के लिए बैंक में चोरी का एक सनसनीखेज मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सामने आया है. कुछ दिन पहले ग्रामीण क्षेत्र के एक बैंक में सेंधमारी करके की गई चोरी की जांच के बाद पुलिस ने यह खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की रकम बरामद कर ली गई है. बता दें कि कटनी जिले की बड़वारा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. दरअसल बड़वारा में मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में कुछ दिन पहले अज्ञात चोर ने बैंक की दीवार तोड़कर कर 1 लाख 27 हजार 212 रुपये साफ कर दिए थे.


बिना वजह दे रहा था दोस्तों को पार्टी


बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि चोरी की इस घटना की शिकायत बैंक मैनेजर ने बड़वारा थाने में की थी. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. इसी दौरान बड़वारा पुलिस को सूचना मिली की सुभाष यादव (29 वर्षीय) नामक युवक बेवजह अपने दोस्तों को बड़ी पार्टी दे रहा है. संदेह होने पर सुभाष को हिरासत में लिया गया और सघन पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी सुभाष यादव ने बताया कि उसे खुद की शादी करना है और उसके पास शादी के लिए पैसे नही थे. इसलिए वो कई दिनों से बैंक में चोरी करने की योजना बना रहा था. मौका मिलते ही मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, बड़वारा की दीवार तोड़कर 1 लाख 27 हजार 212 रुपये पार कर दिए.


वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख 14 हजार नगद, एक मोबाइल फोन, घटना को अंजाम देने मे इस्तेमाल होने वाली बाइक और एक ब्रांडेड जैकेट जब्त किया है.बाकी रकम उसने दोस्तों को पार्टी देने में खर्च कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.


यह भी पढ़ें-


MP MST Facility: जबलपुर, भोपाल और कोटा की किन-किन ट्रेन में शुरू की गई है MST सुविधा, एक क्लिक में जानें सब कुछ


Indore Rape Case: लकवा का इलाज कराने पहुंची महिला के साथ तांत्रिक ने किया रेप, घटना के बाद फरार