MP News: वीडियो बनाने के लिए मोर को प्रताड़ित कर रहा था शख्स, बेरहमी से उखाड़े पंख, अब केस दर्ज
Katni News: वनमंडल अधिकारी ने कहा कि गुजरात के एक गैर सरकारी संगठन ने कुछ दिन पहले मोर को प्रताड़ित करने वाले व्यक्ति का वीडियो साझा किया था, जिसके बाद वन विभाग ने जांच शुरू की.
![MP News: वीडियो बनाने के लिए मोर को प्रताड़ित कर रहा था शख्स, बेरहमी से उखाड़े पंख, अब केस दर्ज Katni Man Torutured Peacock for Making Viral Video FIR Registered by MP Police MP News: वीडियो बनाने के लिए मोर को प्रताड़ित कर रहा था शख्स, बेरहमी से उखाड़े पंख, अब केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/ca4d8c42ade6700edc19e364732dd5641684729227327584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक वीडियो में मोर के पंख उखाड़ कर कथित तौर पर उसे प्रताड़ित करते नजर आ रहे व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. एक वन अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में व्यक्ति बेरहमी से इस पक्षी के पंख उखाड़ते दिख रहा है. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने कटनी के रीठी कस्बे के निवासी इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
वनमंडल अधिकारी (डीएफओ) गौरव शर्मा ने कहा कि गुजरात के एक गैर सरकारी संगठन ने कुछ दिन पहले मोर को प्रताड़ित करने वाले व्यक्ति का वीडियो साझा किया था, जिसके बाद वन विभाग ने जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रही मोटरसाइकिल के पंजीकरण नंबर के आधार पर व्यक्ति की पहचान रीठी कस्बे के निवासी के रूप में हुई.
गौरव शर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)