Katni News: कटनी में बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है. बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया था. पुलिस ने खुद मृतक का परिजन बनकर अंतिम संस्कार कराया. 80 वर्षीय बुजुर्ग कौशल प्रसाद मिश्रा कैमोर थाना क्षेत्र में किराए पर रह रहे थे. वृद्धावस्था के चलते सामान्य मृत्यु हो जाने पर मकान मालिक बलराम तिवारी ने मिश्रा के बड़े भाई और दो बेटियों को घटना की सूचना दी. सूचना के बावजूद भाई और बेटियों ने अंतिम संस्कार में शामिल होने से इंकार दिया.
कैमोर की एवरेस्ट कंपनी से सेवानिवृत्त कौशल प्रसाद मिश्रा ग्राम कारीतलाई थाना विजयराघवगढ़ के रहने वाले थे. करीब 3 साल पहले पत्नी का देहांत हो गया था और दो बेटों की दुर्घटना में मौत हो चुकी है. कौशल प्रसाद मिश्रा की ग्राम कारीतलाई में खेती की जमीन भी है. परिजनों के अंतिम संस्कार से इंकार पर लोगों ने कैमोर थाना प्रभारी, कैमोर टीआई अरविंद जैन को जानकारी दी. थाना प्रभारी ने पहले बड़े भाई से मोबाइल पर बात की.
परिजनों के इंकार पर पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
बड़े भाई ने खुद की उम्र 85 साल के होने का हवाला दिया और आने में स्वास्थ्य कारणों से असमर्थता जताई. बेटा सूरदास है इसलिए कोई नहीं आ सकता. थाना प्रभारी ने दोनों बेटियों से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने भी आने में असमर्थता जाहिर की. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देश पर टीआई कैमोर अरविंद जैन आगे आए. उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता की. उपनिरीक्षक आरपी रावत, प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल, आरक्षक अंजनी झा और पड़ोसियों के साथ मिलकर बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कराया.
Indian Oil के हल्दिया रिफाइनरी में भयंकर आग से 3 की मौत, 44 लोग घायल, CM ममता ने जताया दुख
Derek O'Brien Suspended: TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे शीतकालीन सत्र से किया गया निलंबित