Katni Gas Leakage News: मध्य प्रदेश के कटनी से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां कुएं में उतरे चार मजदूरों की जहरीली गैस की वजह से जान चली गई. मोटर लगाने उतरे चारों मजदूरों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि अंदर गैस बन रही है, लेकिन जब तक उन्हें समझ आया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. चारों मजदूरों की मौत पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक जताते हुए मृतकों के परिवार के लिए चार-चार लाख रुपये सहायता राशि का ऐलान किया है. 


खेत के कुएं में समर्सिबल लगा रहे थे मजदूर
मामला कटनी जिले के मुड़वारा विधानसभा के ग्राम जुहली में कुएं में सबमर्सिबल पंप लगाने चार लोग उतरे थे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसान द्वारा अपने खेत के कुएं में सबमर्सिबल मोटर पंप लगाते समय जहरीली गैस के रिसाव से हुई दुर्घटना में 4 अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन के समाचार को हृदयविदारक बताते हुए शोक व्यक्त किया है.


सीएम मोहन यादव ने महाकाल से की प्रार्थना
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि दिवंगतों की पुण्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है.


आठ घंटे की मशक्कत के बाद मिले मजदूरों के शव
बताया जा रहा है कि सबमर्सिबल पंप को गड्ढे में लगाने उतरे मजदूर कुछ समय बाद गैस के रिसाव से वहीं बेहोश हो गए. आठ घंटे की मेहनत के बाद उनके शव को कुएं से बाहर निकाला गया, जिसके बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.


कौन सी गैस का होता है रिसाव?
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 38 वर्षीय रामकुमार दुबे अपने खेत में बोरिंग करवा रहे थे. उसमें कमर्शियल पंप लगाने के लिए भतीजे निखिल दुबे और पड़ोस के 2 भाई मदद के लिए आ गए थे. तभी कार्बनडाइऑक्साइड गैस ज्यादा बनने से सभी कुएं में अचेत हो गए.


यह भी पढ़ें: Prabhat Jha Death: बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का निधन, लंबे अरसे से चल रहे थे बीमार