Tunnel Accident In Katni: मध्य प्रदेश के कटनी में एक टनल धंसने से बड़ा हादसा हुआ है. कटनी में टनल की दीवार धंसने से हादसा हुआ है. इस हादसे के बाद 5 मजदूरों को सकुशल निकाला गया जबकि चार मजदूर अब भी दबे हुए हैं. जबलपुर से SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है. भोपाल से भी SDRF टीम भेजी गई है, बचाव एवं राहत कार्य जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन में दो मजदूर को निकाला गया है जिनमें से एक मजदूर सिंगरौली का रहने वाला है. टनल खुदाई के दौरान मिट्टी में दबे 5 मजदूरों को 10 घंटे बाद निकाला गया. बाकी चार को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
हादसे पर सीएम शिवराज की नजर
हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ''कटनी जिले के स्लीमनाबाद में नहर के निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों के दबने के समाचार से दु:ख हुआ. यह राहत की बात है कि 9 में से 3 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है.'' इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा, ''मौके पर जिला प्रशासन की टीम है और SDRF की टीम भी सहायता के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. मैं सतत प्रशासन के संपर्क में हूं. ईश्वर से सबके सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.''
यह भी पढ़ें-
MP: कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम शिवराज, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान
Shahdol: क्रिकेट में रन बनाने को लेकर की थी मारपीट, अब कोर्ट ने दी ये सजा, जानें- पूरा मामला