MP Video Viral: मध्य प्रदेश के कटनी में युवक पर जेसीबी मशीन से हमला कर उसके हाथ पैर और कमर तोड़ दी गई. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है. कटनी के रंगनाथ नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.


मध्य प्रदेश के कटनी के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के बरगवां में मामूली विवाद के चलते बड़ी घटना घटित हुई. यहां के वंश स्वरूप वार्ड में रहने वाले अतुल तिवारी का विवाद जेसीबी चालक के साथ किसी बात को लेकर हो गया. बरगवां में कटाएघाट मोड़ पर सड़क का निर्माण चल रहा था.


इसी निर्माण कार्य में जेसीबी लगी हुई थी. विवाद के चलते जेसीबी चालक ने अतुल को बकेट से दबा दिया, जिसकी वजह से वह नीचे गिर गया और उसकी कमर की हड्डी और हाथ, पैर टूट गए. घटना के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया.






इस घटना के बाद घायल अतुल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि अभी आरोपी जेसीबी चालक का पता नहीं चल पाया है. उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो गया है.


जेसीबी चालक से की थी छोटी सी शिकायत


पुलिस ने बताया कि विवाद की वजह बहुत मामूली थी. जेसीबी चालक से अतुल सही तरीके से सड़क निर्माण कार्य करने और लोगों को परेशान नहीं करने की शिकायत की थी. इस पर मशीन चालक ने उसे अभद्र भाषा में अशोभनीय शब्दों से अपमानित करना शुरू कर दिया. इसी बात का विरोध करने पर आरोपी ने अतुल को जेसीबी से कुचलना की कोशिश की. अतुल गंभीर रूप से घायल है.


इसे भी पढ़ें: जलमहल और आमेर फोर्ट को और खूबसूरत बनाने का काम शुरू, मंत्री दीया कुमारी ने दौरा कर लिया फीडबैक