Kedarnath Temple Gold Missing News: दिल्ली में बनने वाले केदारनाथ मंदिर पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाया कि केदारनाथ में सोना घोटाला हुआ है. उस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जाता? वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ बनेगा? फिर एक और घोटाला होगा. अब इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने बीजेपी सरकार को घेरा है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने केन्द्र और राज्य सरकार से इस मामले की जांच की मांग की है.  


कमलनाथ ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, "ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने केदारनाथ धाम से 228 किलो सोना गायब होने की बात कही है. शंकराचार्य ने यह भी आरोप लगाया है कि केदारनाथ धाम में इतना बड़ा घोटाला होने के बावजूद जांच तक नहीं कराई गई. हिन्दुओं की आस्था के सबसे बड़े प्रतीक भगवान केदारनाथ धाम से सोना चोरी जैसा कुकर्म घृणित पाप और अक्षम्य अपराध की श्रेणी में आता है."


यह चोरी हिन्दुओं की आस्थाओं पर हमला है- कमलनाथ
उन्होंने कहा कि "हैरानी की बात है कि इस मामले में न्याय के लिए शंकराचार्य स्वामी को स्वयं सामने आना पड़ा है. जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी द्वारा यह बताना कि इतने बड़े घोटाले की जांच तक नहीं कराई गई, बेहद गंभीर विषय है. भगवान केदारनाथ धाम से 228 किलो सोना गायब होने का यह पूरा मामला लाखों करोड़ों हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ है. आस्थाओं पर हमला है."


कमलनाथ ने कहा, "मैं केन्द्र और राज्य सरकार से मांग करता हूं कि हम सबके शीर्ष गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा उठाए मामले की गंभीरता से जांच करें और भगवान के घर में चोरी-घोटाले को अंजाम देने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें."


दरअसल, ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने साफ कहा कि दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का निर्माण नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि हम हिंदू धर्म को मानते हैं. हिंदू धर्म में बारह ज्योतिर्लिंग निर्धारित हैं. उनका स्थान तय है. केदारनाथ में 228 किलो सोने का घोटाला हुआ. किसी को इसकी परवाह नहीं है.



यह भी पढ़े- Khandwa Murder: प्रेम विवाह से नाराज भाई ने बहन का उजाड़ा घर, चाकू से कर दी जीजा की हत्या