धाVerghese Kurien Birth Anniversary: भारत में श्वेत क्रांति के जनक कहे जाने वाले डॉ. वर्गीज कुरियन की आज 100वीं जयंती है. 'मिल्क मैन ऑफ इंडिया' के नाम से मशहूर डॉ. कुरियन का जन्म केरल के कोझिकोड में हुआ था. उन्होंने देश के सबसे पॉपुलर डेयरी ब्रांड अमूल (Amul) की शुरुआत सन 1946 में गुजरात के आणंद में की थी. उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी करल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
केरल में आयोजित होगा कार्यक्रम
भारत को विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ. वर्गीज कुरियन की प्रतिमा तिरुवनंतपुरम के मिल्मा भवन में स्थापित की गई है. प्रतिमा का अनावरण केरल सहकारी दुग्ध विपणन संघ (केसीएमएमएफ) द्वारा आयोजित कुरियन के साल भर चले जन्म शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम का हिस्सा है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहा ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन करेंगे मूर्ति का अनावरण
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन यहां एक ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले एक समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिमा का अनावरण करेंगे और साथ ही 'मिल्क मैन ऑफ इंडिया' डॉ कुरियन की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का उद्घाटन भी करेंगे. जन्म शताब्दी समारोह की शुरुआत के तहत 3,300 से अधिक दुग्ध सहकारी समितियों के किसानों ने डॉ. कुरियन को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के लिए एक अभियान शुरू किया है.
सीएम शिवराज ने किया नमन
वहीं डॉ. वर्गीज कुरियन की 100वीं जयंती के मौके पर उन्हें याद करने का सिलसिला भी लगातार जारी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा, "भारत में श्वेत क्रांति के जनक तथा रेमन मैग्सेसे व पद्म विभूषण से अलंकृत डॉ. वर्गीज कुरियन जी की जयंती पर कोटिशः नमन.
'युगों-युगों तक याद किया जाएगा योगदान'
भारत को सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश बनाने में दिया गया डॉ. कुरियन का योगदान अनुकरणीय है. मिल्कमैन ऑफ इंडिया के रूप में आपका स्मरण युगों-युगों तक किया जाएगा." वहीं उत्तर प्रदेश बीजेपी की तरफ से भी डॉ. कुरियन की 100वीं जयंती के मौके पर उन्हें याद किया गया है.
ये भी पढ़ें
Lucknow: आज से सदस्यता अभियान चलायेगी यूपी कांग्रेस, एक करोड़ नए सदस्य बनाने का है लक्ष्य