10 दिवसीय गणेश महोत्सव से पहले खजराना मंदिर के लिए मास्टर प्लान, श्रद्धालुओं के लिए बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं
MP News: खजराना मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने की योजना बनाई गई है. कलेक्टर आशीष सिंह ने मंदिर का निरीक्षण किया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए.
Khajrana Mandir Darshan: विश्व प्रसिद्ध खजराना मंदिर में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है, जो अंतिम चरण में है. सोमवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये बात सामने आई. यहां मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.
कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को मुख्य पुजारी अशोक भट्ट के साथ खजाना मंदिर का निरीक्षण किया. बैठक से पहले कलेक्टर ने मंदिर और परिसर का भ्रमण कर वर्तमान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए.
7 सितंबर से मंदिर में 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव
7 सितंबर से खजराना गणेश मंदिर में 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव शुरू होगा. महोत्सव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई. महोत्सव की शुरुआत सुबह 9:30 बजे ध्वज पूजन से होगी. भगवान गणेश का स्वर्ण रत्न हेरी से विशेष श्रृंगार और मंदिर को फूलों और लाइटिंग से भव्य रूप से सजाने की योजना बनाई गई है.
कलेक्टर का निरीक्षण
कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को मुख्य पुजारी अशोक भट्ट के साथ खजराना गणेश मंदिर का निरीक्षण किया. बैठक से पहले कलेक्टर ने मंदिर और परिसर का भ्रमण कर वर्तमान व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए.
सुरक्षा व्यवस्था
महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने पर चर्चा की गई और बताया गया कि खजराना गणेश मंदिर की ओर से एक शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. परंपरा के अनुसार 1,25,000 मोदक का भोग लगाया जाएगा, जिसे बाद में प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा. मंदिर में प्रवेश और निकास मार्गों की मरम्मत के भी आदेश दिए गए.
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अन्य अधिकारी और प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद थे. श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ें: इंदौर के लोगों के लिए खुशखबरी! दिल्ली और बेंगलुरु सहित इन शहरों के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट