खजुराहो में ठगी का नया पैंतरा, दुकानों के बाहर लगे QR कोड रातों रात बदले, CCTV में कैद वारदात
Madhya Pradesh News: खजुराहो में ऑनलाइन भुगतान स्कैनर बदलकर ठगों ने कई दुकानदारों को ठगा. सीसीटीवी फुटेज में ठगों को नया स्कैनर लगाते देखा गया. हालांकि, एक दुकानदार की सतर्कता ने बड़ी ठगी को रोक दिया.
Khajuraho News: मध्य प्रदेश के खजुराहो में ATM एक्सचेंज करके ठगी करने के बाद अब ऑनलाइन ठगी का नया मामला सामने आया है. यहां आधा दर्जन व्यापारियों की दुकान और संस्थानों के बाहर देर रात यहां लगे ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर को ठगों ने बदल दिया. इससे कई दुकानदारों की पेमेंट ठगों के खाते में चली गई. ठगों द्वारा की गई हरकत का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया हैं और पुलिस जांच में जुट गई हैं.
ठगों द्वारा ऑनलाइन ठगी के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. खजुराहो में भी ऐसे मामले सामने आए हैं. यहां आधा दर्जन दुकानो सहित पेट्रोल पंप के बाहर लगे ऑनलाइन भुगतान वाले स्कैनर रातों रात बदल दिए गए. कई जगह पुराने स्कैनर के ऊपर नया स्कैनर लगा दिया गया, सुबह दुकान खुलते ही ग्राहकों के दुकानदारों को किए जा रहे भुगतान ठग के खाते में जाने लगी. हालांकि बड़ी ठगी की वारदात होने से राजेश मेडिकल स्टोर की संचालक ॐवती गुप्ता की सतर्कता से बच गई.
टीवी कैमरे में सब कुछ हो गया हैं aरिकॉर्ड
उन्होंने बताया कि मेरी दुकान पर जब सुबह ग्राहक ने पेमेंट किया तो उसने बताया कि आपके क्यूआर स्कैन का नाम बदल दिया गया है. इसमें छोटू तिवारी लिखा आ रहा है, जिसके बाद मैंने ग्राहक को दूसरा क्यूआर कोड दिया और उस स्कैनर को निकाल कर हटा दिया. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सब कुछ रिकॉर्ड भी हो गया है कि 3 लड़के मुंह कवर करके आते हैं और क्यूआर स्कैनर बदल देते हैं. महिला की सतर्कता के बाद यह बात अन्य दुकानदारों में फैली तो काफी हद तक नुकसान होने से बच सका.
कर्मचारी ने बताई पूरी बात
फिलिंग स्टेशन के कर्मचारी ने बताया कि हमारे पेट्रोल पंप पर भी क्यूआर के ऊपर क्यूआर कोड चिपका दिया था. किसी ने रात में और जब हम सुबह पेट्रोल पंप पर आय तो कुछ ग्राहकों ने पैसे ट्रांसफर किए और जब अकाउंट में एड नहीं हुए तो हमने स्कैनर चेक किया तो उसमें छोटू तिवारी करके नाम आ रहा था और हमने स्कैनर फेंक दिया, फिलहाल हमने शिकायत नहीं की हैं.
व्यापारी ने नहीं दिया हैं शिकायती आवेदन
खजुराहो थाना प्रभारी अतुल दीक्षित का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में अभी-अभी आया है, फिलहाल किसी व्यापारी ने शिकायती आवेदन नहीं दिया हैं, लेकिन व्यापारियों को ठगा जा रहा है, जांच की जाएगी और ठग जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
दुकानदारों ने हटा दिया क्यूआर कोड
मामले से प्रभावित जैन मंदिर मार्ग स्थित नारायणा मार्केट की राज प्रोव्हीजन्स दुकान के संचालक नीतेश गुप्ता के अनुसार उनकी दुकान के बाहर लगे क्यूआर कोड के ऊपर चिपके कोड से एक बार 985/- और 10/-रुपये की ठगी हुई. खजुराहो में पेट्रोल पंप, बड़े भैया पान वाले, राजेश मेडिकल, आबिद भाई बिरयानी और अंडे दुकान के बाहर इस तरह के कोड पाए गए जिन्हें दुकानदारों ने हटा दिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस को दिया झटका! किया इस पार्टी के समर्थन का ऐलान