कांग्रेस और सपा के मैदान छोड़ने के बाद खजुराहो में बनी BJP की ऐसी रणनीति, जानें क्या बोले वीडी शर्मा?
MP Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि खजुराहो में ऐसा स्वर्ण कमल खिलना चाहिए जिसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई दे.
Khajuraho Lok Sabha Election 2024: खजुराहो लोकसभा सीट पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के मैदान छोड़ने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी चुनाव में पूरी कसावत के साथ बनी हुई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि खजुराहो में ऐसा स्वर्ण कमल खिलना चाहिए जिसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई दे.
उल्लेखनीय है कि इंडिया गठबंधन के तहत खजुराहो लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने यह सीट समाजवादी पार्टी को दे दी थी. समाजवादी पार्टी ने पहले यहां डॉक्टर मनोज यादव को मैदान में उतर जिसके बाद टिकट बदलते हुए मीरा दीपक यादव को टिकट दिया गया मीरा यादव ने भी नामांकन में त्रुटि कर दी जिसके बाद उनका नामांकन रद्द कर दिया गया.
इस लोकसभा चुनाव में खजुराहो लोकसभा में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ – बूथ पर जुटा हुआ है।
— VD Sharma (Modi Ka Parivar) (@vdsharmabjp) April 8, 2024
हमारा संकल्प है कि हर बूथ को मोदी बूथ बनाकर खजुराहो लोकसभा में प्रचण्ड विजय के साथ स्वर्ण कमल खिलेगा। #KhajurahoLoksabha #PhirEkBarModiSarkar pic.twitter.com/FYHix0Wcql
'कमल की गूंज दिल्ली तक सुनाई देना चाहिए'
अब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मैदान से बाहर होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी मैदान में पूरी ताकत के साथ देती हुई है. लोकसभा प्रत्याशी और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को विश्वास दिलाया है कि खजुराहो लोकसभा सीट पर स्वर्ण कमल खिलाना है. इसी रणनीति के तहत इस बार बीजेपी के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि खजुराहो के स्वर्ण कमल की गूंज दिल्ली तक सुनाई देना चाहिए.
इस रणनीति पर किया जा रहा है काम
बीजेपी प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनाव में खजुराहो लोकसभा सीट पर 78% मतदान हुआ था जिसमें कार्यकर्ताओं ने सुबह 6:00 बजे उठकर ही लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया था. इस रणनीति के तहत इस बार 78% से अधिक मतदान की कोशिश की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि जिन पोलिंग बूथ पर 65% मतदान बीजेपी के पक्ष में हुआ था, वहां पर इस बार 75 से 80% मतदान कराया जाएगा, ताकि हर बूथ पर 370 अधिक वोट का लक्ष्य पूरा हो सके.
अति आत्मविश्वास से ज्यादा चुनाव पर ध्यान
लोकसभा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा है कि वह अति आत्मविश्वास में नहीं रहे जो लोग चुनाव मैदान से बाहर हो गए हैं. उन्हें हटाकर जो लोग शेष बचे हैं उनकी रणनीति पर भी ध्यान रखें इस बार खजुराहो में सबसे ज्यादा मतदान होना चाहिए. शर्मा के मुताबिक पिछले लोकसभा सीट पर के परिणाम में 122 बूथ मोदी बूथ के रूप में सामने आए थे. इस बार इनकी संख्या और अधिक होना चाहिए.
इतनी आसानी से सपना पूरा नहीं होगा- कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वदेश शर्मा के मुताबिक खजुराहो लोकसभा सीट पर अभी पूरी तरह बीजेपी के पक्ष में परिणाम नहीं हैं. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को साजिश के तहत चुनावी मैदान से बाहर कर दिया गया है लेकिन शीर्ष नेतृत्व बचे हुए प्रत्याशियों में से किसी को समर्थन देने की बात कर रहा है. बीजेपी प्रत्याशी के स्वर्ण कमल खिलाने का सपना पूरा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: Somvati Amavasya 2024: सोमवती अमावस्या पर उज्जैन में आस्था का सैलाब, दो लाख श्रद्धालुओं ने किया शिप्रा में स्नान