khajuraho Lok Sabha Election: 'चुनाव में नाम वापसी के लिए बनाया जा रहा है दबाव' जीतू पटवारी का बीजेपी पर गंभीर
khajuraho Lok Sabha Election 2024: एमपी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी रस्साकशी तेज हो गई है. खजुराहों सीट से नामांकन रद्द होने पर इंडिया गटबंधन ने यहां से किसी अन्य को समर्थन देने पर विचार कर रहा है.
khajuraho Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र खजुराहो में चुनाव की तस्वीर आज साफ हो जाएगी. सोमवार (8 अप्रैल) को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय गुजरने के बाद यह पता चलेगा कि खजुराहो सीट पर अब विष्णु दत्त शर्मा का मुकाबला किसके साथ होने जा रहा है.
मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी खजुराहो सीट निर्विरोध जीतने की रणनीति पर काम कर रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी कुछ ऐसा ही आरोप बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पर लगा रहे हैं.
इंडिया अलायंस इन्हें देगा समर्थन
बीते दिनों खजुराहो से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन निरस्त हो गया था. जिसके बाद कांग्रेस और इंडिया अलायंस के अन्य घटक दल ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राजा भैया प्रजापति को समर्थन देने पर विचार कर रहे है.
इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वीडी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा बिहारी और फिल्मी स्टाइल में चुनाव लड़ना चाहते हैं.खजुराहो के ज्यादातर प्रत्याशी गायब हैं.
दरअसल, कांग्रेस मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उसने खजुराहो सीट इंडिया एलायंस के घटक दल समाजवादी पार्टी को दिया था. लेकिन, चर्चा है कि समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट मीरा यादव का नामांकन निरस्त होने के बाद कांग्रेस और इंडिया अलायंस के घटक दल ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी राजा भैया प्रजापति को समर्थन दे सकते हैं.
जीतू पटवारी का बीजेपी पर गंभीर आरोप
इस बीच रविवार (7 अप्रैल) को राजा भैया प्रजापति प्रजापति ने भोपाल में जीतू पटवारी से मुलाकात की. इसके बाद पटवारी ने मीडिया से कहा कि प्रजापति ने उन्हें बताया कि उन पर नाम वापसी के लिए बीजेपी की ओर से दबाव है.
जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा बिहारी और फिल्मी स्टाइल में चुनाव लड़ना चाहते हैं. खजुराहो के ज्यादातर प्रत्याशी गायब हैं. खजुराहो में सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद अब अन्य प्रत्याशियों को अपना नामांकन वापस लेने हेतु डराया धमकाया जा रहा है.
नाम वापसी की आज है लास्ट डेट
गौरतलब है कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राजा भैया प्रजापति ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर बीजेपी द्वारा उनके ऊपर नामांकन वापस लेने का दबाव डलवाने का आरोप लगाया है. हालांकि खजुराहो लोकसभा सीट पर आज दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापसी हो सकती है.
इसलिए माना जा रहा है कि आज यानी सोमवार (8 अप्रैल) को शाम तक यह तय हो जाएगा कि बीजेपी प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा का मुकाबला खजुराहो सीट पर किस उम्मीदवार से होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Wathc: कांग्रेस से हुई चूक! राहुल गांधी के पोस्टर में लगी बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो