(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: खजुराहो सीट पर सपा उम्मीदवार का नामांकन निरस्त होने पर आया सीएम मोहन का बयान, जानें क्या कहा?
Khajuraho Lok Sabha Election 2024: दरअसल, खजुराहो सीट पर इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त होने के बाद एमपी में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है.
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने पर बयान दिया है. सीएम यादव ने जबलपुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि खजुराहो लोकसभा सीट पर विपक्ष का नजरिया पहले से ही समझ से परे है. निर्वाचन अधिकारी ने वहां निष्पक्ष रूप से नामांकन कार्यवाही का संचालन किया है. इस मामले में कुछ भी बोलना उचित नहीं है.
उन्होंने कहा कि इस सीट पर पहले कांग्रेस ने अपना दावा किया फिर सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया लेकिन स्थितियों को देखकर लगता है कि विपक्ष वहां चुनाव लड़ना ही नहीं चाहता. वही, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सीट से प्रत्याशी वी डी शर्मा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि हमें तो चुनाव लड़ने में मजा आता है.
#खजुराहो से @samajwadiparty की केंडिडेट मीरा यादव का नामांकन रद्द होने पर #बीजेपी का तंज,मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 और प्रदेश अध्यक्ष @vdsharmabjp ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना@abplive @yadavakhilesh @jitupatwari @AshishSinghLIVE pic.twitter.com/7wpr07aLnC
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) April 5, 2024
निर्दलीय उम्मीदवारों से होगा मुकाबला
दरअसल, खजुराहो सीट पर इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त होने के बाद विपक्षी दल पर चारों तरफ से हमला हो रहा है. अब बीजेपी प्रत्याशी वी डी शर्मा का मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवारों से रह गया है.
राकेश सिंह ने किया निरीक्षण
इसके पूर्व 7 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जबलपुर दौरे की तैयारियों को देखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शहर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस रास्ते में रोड रोड शो करेंगे, उस रास्ते का मुख्यमंत्री मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान तकरीबन 2 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के रोड शो की हर एक तैयारी का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा यह जबलपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर में रोड शो करने जा रहे हैं. इसलिए इस रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. हम प्रधानमंत्री मोदी का जबलपुर में भव्य स्वागत करेंगे.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें क्या मामला?