Khandwa Crime News: खंडवा में सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती का गला रेंता, हालत गंभीर, आरोपी फरार
MP News: घायल युवती के पिता अमन सिंह का कहना है कि आरोपी कोटवार नशेड़ी है. कुछ दिनों पहले मुझसे उसका विवाद हुआ था. उसने पुराने झगड़े का बदला मेरी बेटी से लिया.
![Khandwa Crime News: खंडवा में सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती का गला रेंता, हालत गंभीर, आरोपी फरार Khandwa a mad lover slits the throat of a girl in unrequited love ANN Khandwa Crime News: खंडवा में सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती का गला रेंता, हालत गंभीर, आरोपी फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/764c475867bbcb8111317795b5360dae1661848737039489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Crime News: झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) में एक एकतरफा प्यार के चलते एक लड़की की जलाकर हत्या कर दी गई. झारखंड सहित पूरे देश में दुमका की बेटी अंकिता की मौत पर बवाल मचा हुआ है. देश भर से लोग अंकिता की मौत से गुस्से में हैं. सभी एक स्वर में हत्यारे के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में एक युवती का गला रेंता दिया. घायल युवती गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
पहले भी हुआ था विवाद
खंडवा जिले के मूंदी थाना अंतर्गत बांगरदा ग्राम में 18 साल की युवती भूरी सोमवार दोपहर के समय घर पर अकेली थी. परिवार पास के गांव भमोरी में पगड़ी के कार्यक्रम में गया हुआ था. इसी का फायदा उठाकर एकतरफा प्यार में पागल कोटवार बबलू युवती के घर में दीवार कूदकर घुसा. उसके पास धारदार चाकू था. जिससे उसने युवती का गला रेंत दिया. घायल युवती को तत्काल मूंदी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां हालात गंभीर होने पर उसे खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया. घायल युवती के पिता अमन सिंह का कहना है कि आरोपी कोटवार नशेड़ी है. कुछ दिनों पहले मुझसे उसका विवाद हुआ था. तब समझाईस देकर मामला सुलझा लिया था. उसने पुराने झगड़े का बदला मेरी बेटी से लिया. आरोपी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
आरोपी की तलाश जारी
घायल युवती की बहन मनीषा ने बताया कि मैं सिलाई का काम करती हूं. सोमवार को मेरे माता पिता भमौरी मौसी के यहां कार्यक्रम में गए थे. घर में मैं और मेरी बहन भूरी मौजूद थे. तभी बबलू पिता रामदास अचानक घर में घुसा और मेरी बहन भूरी से बोला कि मैं तुझसे से प्यार करता हूं. शादी करना चाहता हूं. भूरी ने मना किया तो बबलू ने हाथ में लिए चाकू से जान से मारने की नियत से बहन के गले पर मार दिया और वहां से भाग गया. भूरी को ग्रामीणों की मदद से मूंदी अस्पताल लेकर आए. टीआई ब्रजभूषण हिरवे ने बताया कि आरोपी बबलू पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए उसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया हैं, जहां उसका इलाज चल रहा हैं. आरोपी बबलू पिता रामदास के खिलाफ धारा 452, 307 का केस दर्ज किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)