MP News: खंडवा (Khandwa) के डोंगरगांव में मासूम की खौफनाक तरीके से मौत हुई है. दो साल का बच्चा रेलवे ट्रैक पर खेल रहा था. अचानक ट्रेन की चपेट में आकर मासूम का धड़ सिर से अलग हो गया. काफी खोजबीन के बाद मासूम का शव बरामद किया जा सका.


बच्चे धड़ रेलवे ट्रैक पर रह गया, जबकि उसका सिर 60 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र तक चला गया. बता दें कि बोरगांव चौकी अंतर्गत ग्राम डोंगरगांव के फलिया से मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग गुजरता है. रेलवे ट्रैक के पास कालूराम बारेला का दो वर्षीय बेटा राम बारेला खेल रहा था.


आंगन में खेलते-खेलते मासूम रेलवे ट्रैक तक जा पहुंचा. बहुत देर तक नहीं मिलने पर परिजनों ने उसकी तलाश की. खोजबीन में बच्चे का धड़ रेलवे पटरी पर मिला. बच्चे का सिर गायब था. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस और आरपीएफ ने बच्चे के सिर को ढूंढने की मुहिम शुरू की. हर रेलवे स्टेशन के अमले को सूचित किया गया. महाराष्ट्र के अमले ने भी तलाश अभियान में साथ दिया. हर रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने 10-15 किलोमीटर की परिधि में सिर की तलाश की.


ट्रेन की चपेट में आकर दो हिस्सों में कटा दो साल का मासूम


आखिरकार बच्चे का सिर 60 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के बाघोड़ा स्टेशन पर मिला. बच्चे का सिर ट्रेन के इंजन में फंसा हुआ था. शिनाख्त करवाने के लिए परिजनों को मौके पर बुलाया गया. दो प्रदेशों के अमले ने सिर को तलाश करने में घंटों मशक्कत किये. 6 घंटे की तलाश में बच्चे के का सिर धड़ से अलग मिला. परिजनों को बच्चे का धड़ रेलवे पटरी पर और सिर महाराष्ट्र के बाघोड़ा स्टेशन पर मिला. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी. रेलवे ट्रैक से मासूम का धड़ बिना सिर के बरामद किया गया.  


'लाइव मौत' दिखाने के लिए पति ने किया वीडियो कॉल, रोकने के बजाय रिकॉर्डिंग करने में व्यस्त रह गई पत्नी