Ramesh Bidhuri Remark: रमेश बिधूड़ी के आत्तिजनक टिप्पणी पर बीजेपी सांसद का बड़ा बयान, बोले- 'अपने आचरण को देखते...'
Ramesh Bidhuri Remark: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के दानिश अली पर विवादित बयान पर पूरे देश में आलोचना हो रही है. खंडवा सांसद ने भी उनके आपत्तिजन टिप्पणी पर बड़ा बयान दिया है.
![Ramesh Bidhuri Remark: रमेश बिधूड़ी के आत्तिजनक टिप्पणी पर बीजेपी सांसद का बड़ा बयान, बोले- 'अपने आचरण को देखते...' Khandwa BJP MP Gyaneshwar Patil reacted to Ramesh Bidhuri controversial Remarks in Parliament ann Ramesh Bidhuri Remark: रमेश बिधूड़ी के आत्तिजनक टिप्पणी पर बीजेपी सांसद का बड़ा बयान, बोले- 'अपने आचरण को देखते...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/f2521a29dd7463c729eea257145a02401695518795031651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khandwa MP on Ramesh Bidhuri Remark: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली पर संसद में की गई विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी पर पूरे देश में आलोचना हो रही है. रमेश बिधूड़ी के खिलाफ उनकी ही पार्टी के नेता लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि बाद में रक्षा मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता राजनाथ सिंह ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर खेद प्रकट किया है. मध्य प्रदेश के खंडवा से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी रमेश बिधुड़ी के बयान पर बड़ा बयान दिया है.
खंडवा बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि सदन को हम मंदिर मानते हैं. जनता हमें वहां आशीर्वाद देकर भेजती है. उन्होंने रमेश बिधुड़ी के बयान पर कहा कि संसद के हर सदस्य को अपने आचरण को देखते हुए ही व्यवहार करना चाहिए, वहां ऐसी कोई बात नहीं बोलनी चाहिए जिससे देश की जनता के बीच गलत संदेश जाए. रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई को लेकर ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा हमारे सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पर खेद व्यक्त किया है, इस मामले में कार्रवाई को लेकर जो निर्णय लेना है वह अध्यक्ष करेंगे. इसमें मैं कुछ नहीं बोल सकता हूं.
बीजेपी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बीजेपी का आलाकमान भी सख्त नजर आ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) अच्छी बात करने की मशविरा देते हुए कबीर का दोहा लिखा है. उन्होंने कहा कि भाई रमेश बिधूड़ी, ऐसी वाणी बोलिए मन का आप खोए. औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए.' दूसरी तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पार्टी ने उनसे इस मामले में 15 दिनों के भीतर अपना जवाब पेश करने को कहा है.
'मेरे साथ होगा न्याय'
गौरतलब है कि संसद में बोलते हुए दक्षिण दिल्ली से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली को लेकर आत्तिजनक और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था. उनके इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है. विपक्ष ने बीजेपी और प्रधानमंत्री से रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में दानिश अली ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर सदन छोड़ने पर विचार करने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें: MP News: CM शिवराज ने किया चिनकी बौरास बराज संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन, बोले- 'खेती के लिए पानी...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)