Hindu Rashtra: जेपी नड्डा के निर्देश पर बदले BJP नेताओं के सुर, सांसद खंडवा बोले- 'देश तो पहले से हिंदू राष्ट्र है'
MP Politics: धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर अब BJP नेताओं के सुर बदल रहे हैं. BJP सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि हमारा देश तो हिन्दू राष्ट्र है ही, अलग से बनाने की क्या जरूरत है.
Hindu Rashtra: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू राष्ट्र की मांग पर बीजेपी ने अपने सांसदों को सोच समझकर बयान देने की नसीहत दी है. पार्टी का मानना है कि हिन्दू राष्ट्र जैसे विवादित मुद्दों पर सांसदों के बयान से सरकार और संगठन दोनों के लिए असहज स्थिति हो जाती है. कहा जा रहा है कि नेताओं की इस तरह की बयानबाजी से आरएसएस भी नाराज है.
इस मामले में अब सांसदों के सुर बदल गए हैं. खंडवा से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने हिन्दू राष्ट्र के सवाल पर कहा है कि हमारा देश तो हिन्दू राष्ट्र है ही, मैं नहीं समझता कि अलग से हिन्दू राष्ट्र बनाने की कोई आवश्यकता है.
भारत में हर व्यक्ति हिंदुत्व को मानता है: बीजेपी सांसद
खंडवा बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल खंडवा में जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन मुकेश तन्वे के ग्रह प्रवेश के कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां मीडिया से चर्चा के दौरान एक सवाल पर उन्होंने कहा कि देखिए हमारा देश तो हिंदू राष्ट्र है ही, मुझे लगता है इस को अलग से बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है. हर व्यक्ति यहां पर हिंदुत्व को मानता है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के अंदर जो आज माहौल बना है, वह आप सब लोगों को दिखाई दे रहा है, तो इसके लिए अलग से हिंदू राष्ट्र बनाने की आवश्यकता नही है.
नड्डा के निर्देश पर बदले नेताओं के सुर
बता दें कि शुक्रवार को ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने पार्टी सांसदों से वर्चुअल मीटिंग में कहा था कि धार्मिक विवादित बयान से चर्चा का मुख्य मुद्दा बेवजह भटकता है. यह पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार का मौका देता है. बीजेपी विकास और आर्थिक रूप से मजबूत देश और गरीब कल्याण के लक्ष्य को लेकर चल रही है. सांसदों की जिम्मेदारी है कि सरकार के इस विजन को लेकर चर्चा परिचर्चा करें.
नड्डा ने कहा था कि आज के युवा धार्मिक उन्माद फैलाने वाले बयान को नकारात्मक रूप से लेते हैं. वर्चुअल बैठक में पार्टी अध्यक्ष ने केंद्रीय बजट, कल्याणकारी योजनाओं, रोजगार और अपनी विरासत पर गौरव की बातों को लेकर आम लोगों के बीच क सांसदों को जाने को कहा गया था, इसी का नतीजा है कि बीजेपी नेताओं के सुर बदल रहे है.
ये भी पढ़ें: MP Election: वोटर लिस्ट में गड़बड़ी रोकने के लिए कांग्रेस गंभीर, मार्च से सभी विधानसभा क्षेत्रों में देगी ट्रेनिंग