Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा में पुलिस ने 5 साल की एक बच्ची के शव को छह दिन बाद कब्र से निकलकर जांच में लिया. पुलिस ने एसडीएम की उपस्थिति में बच्ची के शव को कब्र से निकाला और उसका पोस्टमार्टम करवाया है. इस बच्ची की मौत गुजरात के मोरबी में एक टाइल्स फैक्ट्री के गड्ढे में डूबने से हो गई थी. फैक्ट्री मालिक ने बिना पुलिस को सूचना दिए मजदूर परिवार को डेड बॉडी सौंप दी.


यह मजदूर परिवार खंडवा में अपने पैतृक गांव आया और बच्ची को दफना दिया. बाद में इस परिवार ने खंडवा पुलिस को एक शिकायती आवेदन देकर शंका जाहिर की. उनकी बच्ची की मौत केमिकल से भरे टैंक में गिरने से हुई और फैक्ट्री मालिक ने बिना वैधानिक कार्रवाई करके उन्हें रवाना कर दिया.


फैक्ट्री मालिक ने बिना पुलिस को सूचना दिए रवाना किया


खंडवा के पिपलोद थाना क्षेत्र के गुडी गांव का रहने वाला अनिल गांठे अपने परिवार के साथ मजदूरी करने गुजरात गया था.  यहां मोरबी में एक टाइल्स फैक्ट्री में पति-पत्नी दोनों काम करते थे. उनके साथ 5 साल की एक बच्ची भी थी. 29 अक्टूबर को उनकी बच्ची खेलते हुए केमिकल से भरे पानी के गड्ढे में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई थी फैक्ट्री मालिक ने बिना पुलिस को सूचना दिए इस परिवार को निजी एंबुलेंस में बैठाकर रवाना कर दिया. इस आदिवासी परिवार ने भी अपनी बच्ची की दुर्घटना में मौत समझकर अपने पैतृक गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया.


खंडवा के एसपी मनोज कुमार ने क्या कहा ?


लड़की के पिता ने खंडवा पुलिस को एक आवेदन दिया और शंकर जाहिर की केमिकल से भरे पानी की कुंडी में गिरने से बच्ची की मौत हुई थी. इसी आधार पर खंडवा पुलिस ने 6 दिन बाद आज बच्ची के शव को कब्र से बाहर निकलवाया और उसका पोस्टमार्टम कराया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद इस पूरे मामले को गुजरात पुलिस को सौंप जाएगा.