खंडवा (Khandwa) में एक गरीब ठेले वाले की महिला आरक्षक ने सरेआम पिटाई कर दी. बॉम्बे बाजार स्थित रोड में एक बुजुर्ग ठेले पर मूंगफली बेच रहा था. ठेला हटाने की बात पर ट्रैफिक पुलिस की महिला आरक्षक का बुजुर्ग से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि महिला पुलिसकर्मी ने सरेआम बुजुर्ग को थप्पड़ जड़ दिया. ट्रैफिक पुलिस की महिला आरक्षक का गुस्सा बुजुर्ग की पिटाई से भी शांत नहीं हुआ. उसने सरकारी वॉकी टॉकी भी बुजुर्ग के सिर दे मारा. महिला आरक्षक की अभद्रता देख लोगों की भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गई. राहगीर में से किसी ने महिला पुलिसकर्मी का थप्पड़ मारते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वारयल कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है बुजुर्ग माफी मांग रहा है लेकिन महिला पुलिसकर्मी का गुस्सा कम होने का नाम नहीं नहीं ले रहा.


ट्रैफिक पुलिस की महिला आरक्षक ने बुजुर्ग को पीटा


बुजुर्ग ठेले वाले ने ट्रैफिक पुलिस की महिला आरक्षक पर पैसे लेने के आरोप लगाए. महिला आरक्षक ने आरोपों को नकारते हुए बताया कि बुजुर्ग ने अपशब्द कहे थे. विवाद बढ़ता देख लोग गरीब ठेले वाले के पक्ष में हो गए और वीडियो बनाने लगे. भीड़ में से किसी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बीच सड़क पर लगभग 30 मिनट तक दोनों के बीच विवाद होता रहा. लोगों की सूचना पर ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी आई और ठेले वाले सहित महिला को ट्रैफिक थाने ले गई. ट्रैफिक पुलिस की महिला आरक्षक को बचाने के चक्कर में थाने पर बुजुर्ग से माफी मंगवाई गई.






सड़क से जाम हटाने की बात पर दोनों में बढ़ा विवाद


आरोप है कि बुजुर्ग को शाम तक थाने में बिठाए रखा गया. बुजुर्ग शहर की शुक्ला कॉलोनी में रहते हैं. दशरथ ठेला लगाकर परिवार का पेट पालते हैं. उन्होंने बताया कि मैडम मुफ्त मूंगफली ले जाती हैं. मैंने आज पैसे मांगे तो मेरी सरेआम पिटाई कर दी. मुझे थप्पड़ भी मारे, गालियां भी बकी. लोग बचाने में लगे रहे लेकिन ट्रैफिक पुलिस की महिला आरक्षक का गुस्सा नहीं थमा. आरोपी ट्रैफिक पुलिस की महिला आरक्षक गीता ने बताया कि बुजुर्ग का इल्जाम झूठा है. सड़क पर जाम को हम हटाते हैं. लेकिन बुजुर्ग हर बार विवाद करते हैं. आज भी ठेला हटाने की बात करने पर मुझे अपशब्द कहे. दोनों के बीच विवाद का कारण बुजुर्ग का अपशब्द कहना था. 


Crop Loss Compensation: मध्य प्रदेश में किसानों को राहत, फसलों के नुकसान पर 202.64 करोड़ मुआवजा राशि जारी


Neemuch: नीमच में मिलेगी पायलट बनने की ट्रेनिंग, शिवराज सरकार ने मंजूर किए आठ करोड़ रुपये