Khandwa Crime: ओंकारेश्वर में 10 साल की मासूम से रेप की कोशिश! 40 लोगों को पकड़ चुकी है पुलिस, नहीं मिला आरोपी
Omkareshwar Crime: मंगलवार के एक 10 साल की बच्ची जंगल में बकरियां चराने गई थी, जब एक अनजान शख्स ने उसे पकड़ लिया और आपत्तिजनक हरकतें करने लगा. बच्ची वहां से भागकर घर आई और परिजनों को पूरी बात बताई.
![Khandwa Crime: ओंकारेश्वर में 10 साल की मासूम से रेप की कोशिश! 40 लोगों को पकड़ चुकी है पुलिस, नहीं मिला आरोपी Khandwa Crime News Man Tried to rape 10 Year old girl in Jungle Case Registered ANN Khandwa Crime: ओंकारेश्वर में 10 साल की मासूम से रेप की कोशिश! 40 लोगों को पकड़ चुकी है पुलिस, नहीं मिला आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/3cc5b5aab9c6f3e1df61cbccbe4b0c581670477311568584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khandwa Crime News: मध्य प्रदेश की तीर्थनगरी ओम्कारेश्वर में 10 साल की मासूम बच्ची को दरिंदगी के लिए बदमाश ने टारगेट किया. बच्ची को पकड़ कर आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिए. बच्ची को वह दुष्कर्म का शिकार बनाने ही जा रहा था कि वह बदमाश के चंगुल से छूटकर भाग निकली. पीड़ित बच्ची ने बताया कि आरोपी वह फूल तोड़कर बेचने वाला शख्स है. पुलिस ने अभी तक 40 लोगों को पकड़कर बच्ची से पहचान करवाई, लेकिन असली आरोपी नहीं मिल सका है.
आरोपी से बचकर घर भागी बच्ची
मांधाता टीआई बलराम सिंह ने बताया कि नया बस स्टैंड के पास जंगल में बच्ची अपने साथियों के साथ अक्सर बकरियां चराने जाती है. मंगलवार सुबह 9.00 बजे उसको 40 से 45 साल के एक शख्स ने पकड़ लिया. उसके साथ वह अश्लील हरकत करने लगा. आरोपी दुष्कर्म कर पाता, इससे पहले बच्ची उससे बचकर भाग निकली. मासूम घर पहुंची तो उसने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया. इसके बाद घरवालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल रूप से एक्टिव हुई और इलाके में छानबीन शुरू कर दी. पीड़िता का मेडिकल चेकअप भी करवाया गया. मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. इस पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी फूल बेचने का काम करता है और फूल तोड़ने के लिए वहां आया था. बच्ची को अकेला पाकर उसने उसे निशाना बनाया.
40 लोगों को पकड़ चुकी है पुलिस, नहीं मिला आरोपी
पुलिस पीड़िता के बताए हूलिये के अनुसार आरोपी को तलाश रही है. अभी तक 40 लोगों को पकड़कर लड़की से पहचान करवाई जा चुकी है, लेकिन असली आरोपी हाथ से बाहर ही है. पुलिस की एक टीम लगातार छानबीन में जुटी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)