Digvijaya Singh in Khandwa: बुरहानपुर जाते समय खंडवा में रुके पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान दलित और आदिवासियों के लिए कैंपेन चलाने की बात करते हैं, ऐसे में खरगोन की घटना पर सख्त कार्रवाई कर दिखाएं. गौरतलब है कि दलित युवती को मंदिर में पूजा करने से रोके जाने का मामला काफी गर्माया हुआ है. खरगोन में दलित युवती पूजा करने के लिए गई लेकिन मंदिर में घुसने नहीं दिया गया. मंदिर में रोके जाने का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है.


खरगोन की घटना पर सख्त कार्रवाई करें शिवराज-दिग्विजय


दिग्विजय सिंह ने खरगोन की घटना के आरोपियों पर प्रदेश सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि दलित युवती को पूजा करने के लिए मंदिर में जाने नहीं देना कानून का उल्लंघन है. पूर्व मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से दलित और आदिवासियों के लिए कैंपेन चलानेवाले सवाल पर कहा कि शिवराज चलाएं अच्छी बात है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करें.


Ujjain: उज्जैन में लेना चाहते हैं स्काई डाइविंग का आनंद तो ये खबर आपके लिए है


उत्तर प्रदेश में चुनाव के सवाल पर कहा-10 मार्च तक इंतजार


उन्होंने उत्तर प्रदेश के चुनाव पर कहा कि 10 मार्च तक इंतजार कीजिए. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अगले साल 2023 में विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव के मद्देनजर दिग्विजय सिंह निमाड़ की सीटों पर फोकस कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता और राजनीति में चाणक्य कहे जाते हैं. शिवराज सरकार को घेरने का कोई मौका पूर्व मुख्यमंत्री नहीं छोड़ते. 


Bhopal: भोपाल सेंट्रल जेल के 100 कैदियों को पुरोहित बनाने की तैयारी, घर-घर जाकर कराएंगे हवन-पूजन