(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: नो एंट्री में ट्रक ड्राइवर ने की रौंदने की कोशिश? खंडवा में बाल–बाल बचा ट्रैफिक सिपाही
Khandwa Video Viral: खंडवा में ड्यूटी पर तैनान एक ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के ड्राइवर ने रौंदने की कोशिश की. ड्राइवर का यह कृत्य मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
Khandwa News Today: मध्य प्रदेश के खंडवा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. नागरिकों की सुरक्षा में तत्पर एक ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को ट्रैफिक नियमों का पालन करवाना भारी पड़ गया. नाराज ड्राइवर ने ट्रक से ट्रैफिक पुलिस के न को रौंदने की कोशिश की. मौके पर ट्रैफिक सिपाही ने दूसरी तरफ छलांग लगाते हुए अपनी जान बचाई.
इस हादसे ट्रैफिक पुलिस का जवान ट्रक की चपेट में आने से बाल- बाल बच गया. दरअसल, ट्रैफिक पुलिस का जवान खंडवा में अपनी बीट क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को नौ एंट्री से आते हुए एक ट्रक दिखाई पड़ी. यह ट्रक सामान लेकर कहीं जा रहा था. नो एंट्री में आता देखकर सिपाही ने उसको रोकने के लिए हाथ उठाया.
खंडवा में बाल–बाल बचा ट्रैफिक सिपाही नो एंट्री में जा रहे ट्रक ड्राइवर ने की रौंदने की कोशिश घटना की सीसीटीवी फुटेज आया सामने.पुलिस ने ट्रक रोककर ड्राइवर को पकड़ा #madhyapradesh#viralvideo #khandwapolice #cctvfootage #mppolice#heartattack #T20WorldCup #T20WorldCup2024 #Viral pic.twitter.com/3U9j7uPjVB
— Shaikh Shakeel (@Shaikh0733) April 30, 2024
ड्यूटी पर तैनान सिपाही बाल बाल बचा
सिपाही को ट्रक रोकते देख ड्राइवर नाराज हो गया. उसने सिपाही को रोकने के बावजदू अनदेखी करते हुए ट्रक से रौंदने की कोशिश की, लेकिन सिपाही ने चपलता दिखाते हुए एक तरफ छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. ट्रक की चपेट में आने से ट्रैफिक सिपाही बाल बच गया. इस मामले की सीसीटीवी भी वायरल हो रही है.
घटना सीसीटीवी फुटेज वायरल
प्रदेश के खंडवा में ट्रक ड्राइवर के इस कृत्य का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें ड्राइवर ट्रक रोकने की कोशिश कर रहे ट्रैफिक सिपाही के ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है.
इस घटना को लेकर ट्रैफिक सिपाही ने बताया कि आरोपी ड्राइवर ट्रक को नियम विरुद्ध तरीके से नो एंट्री में चल रहा था. ट्रक को रोकने पर वह भागने की कोशिश करने लगा. सिपाही ने बताया कि रोकने के बावजूद ट्रक ड्राइवर ने मेरी एक नहीं सुनी.
आरोपी ड्राइव को पुलिस ने दबोचा
ट्रैफिक सिपाही ने बताया कि इस घटना के बाद मैंने आगे वाले जवान को सूचित करने के बाद खुद मोटरसाइकिल से उसके पीछे गया. सिपाही ने बताया कि जहां पर ड्राइवर ने मुझे ट्रक से रौंदने की कोशिश की, उसकी पूरी फुटेज सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में रिकॉर्ड है.
सिपाही के मुताबिक, इस घटना में मैं बाल–बाल बचा हूं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने ट्रक रोक कर उसे थाने में खड़ा करवा लिया है और आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस के जहाज को डूबने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती', खंडवा में राजनाथ सिंह ने साधा निशाना