Khandwa: सेल्फी लेते समय नर्मदा में डूबा इंजीनियरिंग का छात्र, दूसरे दिन भी रेस्क्यू टीम के हाथ खाली
Khandwa News: नर्मदा नदी में डूबे छात्र को तलाश करने का प्रयास जारी है. गोताखोरों की टीम को दूसरे दिन भी सफलता नहीं मिली है. कल अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा था.
MP News: सेल्फी लेते समय छात्र नर्मदा नदी में डूब गया. घटना खंडवा के ओंकारेश्वर की है. बताया जा रहा है कि नदी में करीब 250 फीट गहरा पानी है. 250 फीट गहरे पानी में डूबे छात्र की तलाश जा रही है. इंदौर के एसजीएसआईटीएस कॉलेज से छात्रों का जत्था पिकनिक मनाने आया था. चक्रतीर्थ घाट पर पार्थ अग्रवाल सेल्फी लेने लगा. अचानक पैर फिसलने से इंजीनियरिंग का छात्र नर्मदा नदी में डूब गया.
पिकनिक मनाने आये साथियों ने शोर मचाया. घाट के पास दुकानदार पहुंचा. साथियों ने हादसे की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम को बुलाया. रेस्क्यू कार्य में लगे गोताखोरों को दिनभर तलाश के बावजूद सफलता नहीं मिली.
सेल्फी लेते समय नर्मदा की गहराइयों में डूबा इंजीनियरिंग का छात्र
अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को स्थगित करना पड़ा. अगले दिन सुबह दोबारा होमगार्ड और गोताखोरों ने नर्मदा नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. 11 घंटे बाद भी रेस्क्यू में जुटी टीम को सफलता नहीं मिली है. गोताखोर अभी भी नर्मदा नदी में पार्थ को तलाश कर रहे हैं. तलाश का दायरा एक किलोमीटर का बनाया गया है. मांधाता पुलिस मौके पर मौजूद है. बताया जा रहा है कि नदी की गहराई अधिक होने के कारण गोताखोरों को दिक्कत आ रही है.
भोपाल में झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस, मौसम विभाग ने कहा- इन जिलों में भी बदलेगा मौसम