Khandwa Father Rapes Minor Daughter: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले के ओमकारेश्वर (मांधाता) थाने में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला दर्ज हुआ है. यहां एक 16 साल की बेटी की शिकायत पर 37 वर्षीय पिता के खिलाफ रेप, छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है. आरोपी पिता अपनी ही बेटी से दो साल से दरिंदगी कर रहा था और बेटी उसकी यह करतूत सह रही थी. वहीं जब आरोपी पिता की करतूत बेटी ने अपनी मां को बताई तो मां ने केस दर्ज कराया.


दरअसल, खंडवा के तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर (मांधाता) के बालवाड़ी क्षेत्र में रहने वाले एक पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वह पिछले दो साल से अपनी बेटी से दुष्कर्म कर रहा था.


मां के साथ भी की मारपीट


वहीं, बेटी भी शर्म के मारे सब सहती रही. उसकी हवस बढ़ने लगी तो बेटी ने मां को इस बारे में बताया. मां ने जब समझाने की कोशिश की तो उसने उनके साथ भी मारपीट की. इसके बाद दोनों बच्ची की नानी के यहां पहुंचे. वहीं इस घटना के बारे में जब ननिहाल वालों को पता चला तो मामा ने थाने में पहुंचकर आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.


ओमकारेश्वर (मांधाता) थाने के टीआई बलजीत सिंह बिसेन के अनुसार बालवाड़ी क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की की शिकायत पर 37 वर्षीय पिता के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है. आरोपी अपनी ही बेटी पर बुरी नजर रख रहा था. दो साल से वह उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था. वह पीड़िता को धमकाता था कि यदि किसी को बताया तो वह उसे मार देगा.


लड़की की मां ने की शिकायत
इसके बाद लगातार आरोपी पीड़िता का शोषण करता रहा पीड़िता उसके जुल्म सहती रही जिससे आरोपी पिता के हौसले बढ़ने लगे. वहीं शिकायत में लड़की की मां ने बताया कि 30 जनवरी को जब मैं घर पर नहीं थी तो आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. वहीं मंगलवार शाम को भी घर में कोई नहीं था तो वह बेटी को कोचिंग से मेहमान आने का बहाना करके घर ले गया.


इसके बाद उसके साथ मारपीट की वहीं देर शाम जब लड़की की मां घर आई तो बेटी ने अपने पिता की सारी करतूत बताई. मां रात में ही बेटी को लेकर मायके चली गई उसके बाद बुधवार को लड़की ने मां और मामा के साथ आकर पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाया. इसके बाद आरोपी पिता को गिरप्तार कर लिया गया है.


Indore: इंदौर के इन अधिकारियों को जारी हुआ नोटिस, कांग्रेस ने विकास यात्रा में 'BJP एजेंट' बनने का लगाया आरोप