MP News: ओंकारेश्वर की कोठी में 4 लड़कियों की नहर में डूबने से हुई मौत, साध्वी ऋतंभरा दीदी के आश्रम में रहती थी बच्चियां
Sadhvi Rithambara Asharm: साध्वी ऋतंभरा दीदी के आश्रम में रहने वाली 4 लड़कियों की नहर में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई है. इन सभी लड़कियों के शवों को गोताखोरों की मदद से निकाला गया है.
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में बुधवार सुबह होते होते एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां नहर में डूबने से 4 लड़कियों की मौत हो गई है. दरअसल ओंकारेश्वर रोड स्थित कोठी गांव में नहर में नहाने गई 4 बच्चियां डूब गईं. जिसकी खबर लगते ही क्षेत्रीय पुलिस बल व रहवासियों द्वारा घटना स्थल पट पहुंचकर शवो की तलाश शुरू की गई. करीब 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद गोताखारों की टीम द्वारा लड़कियों के मृत शरीर को ढूंढ निकाला गया. पूरी घटना बुधवार सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है. बच्चियां ऋतुम्भरा दीदी के आश्रम में निवास करती है और चारों कक्षा 5वीं की छात्रा थीं.
कोठी ग्राम के रहवासियों के अनुसार बच्चियां सुबह नहर में नहाने गईं, उस दौरान एक बालिका का पैर नहर में फिसल गया. एक दूसरे को बचाने के चक्कर मे चारो बालिकाएं नहर में डूब गईं. नहर में डूबने वाली बालिकाओं में पसरा पिता नवल सिंह ग्राम बैरिया, प्रतिज्ञा पिता छमिया ग्राम दाझाड, दिव्यांशी पिता चेतन ग्राम इंद्रपुर, अंजना पिता रमेश बमनाला का होना बताया गया है. फिलहाल मौके से थाना मांधाता पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए ओंकारेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है. फिलहाल अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं.
मध्य प्रदेश की मदद से चलती है दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो, जानें- चौंकाने वाला फैक्ट
11 से 12 साल है लड़कियों की उम्र
बता दें कि घटना के बाद ओंकारेश्वर थाने से दी गई जानकारी में बताया गया है कि चारों छात्राओं के शव बरामद कर लिए गए हैं. हादसे का शिकार बनी छात्राओं की आयु 11 से 12 वर्ष के बीच है. घटना होने के बाद प्रशासन के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए. साथ ही मृत बच्चियों के परिजनों को भी इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है. मामले में यह जांच की जा रही है कि आखिर किस वजह से लापरवाही हुई.
Indore News: मालेगांव बम धमाकों का इंदौर निवासी गवाह कर रहा अपनी सुरक्षा की मांग, बताया जान को खतरा