(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ड्राइवर ने नो एंट्री से निकाली बारातियों से भरी बस, दुल्हन के साथ चालान कटवाने थाने पहुंचा दूल्हा
Khandwa News: खंडवा में एक बारात की बस गलती से नो एंट्री रूट से गुजर गई. ट्रैफिक पुलिस ने बस को रोक लिया और चालान काटने के लिए 4 घंटे तक थाने में रखा.
MP News: खंडवा में बारात लेकर लौट रही एक बस के साथ ऐसी घटना घटी कि सारे बाराती अब इसे याद रखेंगे. दरअसल बारात की बस को नो एंट्री मार्ग से निकलना भारी पड़ गया. नो एंट्री से निकल रही बस को ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी ने पकड़कर थाने में खड़े करवा दिया. जिसके चलते दूल्हा दुल्हन सहित बाराती परेशान होते नजर आए .
#खंडवा - ड्राइवर ने नो एंट्री से निकली बारातियों से भरी बस, दूल्हा दुल्हन सहित बरती थाने में होते रहे परेशान, चालान काट छोड़ा, यातायात ती सौरभ कुशवाहा ने बताया कि बारातियों ने चालान बनवाया जिसके बाद में यहां से रवाना हो गए। #madhyapradesh #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/kgVpSekfai
— Shaikh Shakeel (@Shaikh0733) April 26, 2024
4 घंटे तक होना पड़ा परेशान
बारातियों ने ट्रैफिक पुलिस से खूब मिन्नत करी लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने बिना चालान काटे उन्हें जाने नहीं दिया. बारातियों का कहना था कि दुल्हन लेकर जाते समय उनकी बस पहले खराब हो गई. उसके बाद गलती से ड्राइवर ने गाड़ी नो एंट्री मार्ग पर डाल दी थी. जिसके कारण हमें 4 घंटे तक परेशान होना पड़ा. बारात छिंदवाड़ा से खंडवा के भेरू खेड़ा आई थी. इधर ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि खंडवा में वीआईपी मूवमेंट था .
बस ड्राइवर का नहीं बनवाना था चलान
बस का चालान बनाकर उन्हें जाने दिया गया है. सौरभ कुशवाहा ने बताया कि थाने पर देर लगने का कारण बस ड्राइवर का चलान नहीं बनवाना था. बाराती उसे चालान बनाने का कह रहे थे, लेकिन वह अपने पास पैसे नहीं होने का हवाला देकर बात को टाल रहा था . किसी तरह से बारातियों ने फिर चालान बनवाया जिसके बाद में यहां से रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें: MP Board Result 2024: 12वीं के नतीजों से निराश दो छात्रों ने उठाया घातक कदम, बुरहानपुर और खरगोन की घटना