Khandwa News: गिद्धों की तस्करी करने वाले आरोपी को खंडवा स्टेशन पर जीआरपी और वन विभाग की टीम ने पकड़ा, विलुप्त प्रजाति के हैं सभी गिद्ध
खंडवा जंक्शन पर पहुंचकर वन विभाग और जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए विलुप्त प्रजाति के सात गिद्ध पकड़े हैं. मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिलें में वन विभाग और जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए विलुप्त प्रजाति के सात गिद्ध पकड़े हैं. दरअसल एक आरोपी इन्हें उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से महाराष्ट्र के मालेगांव ले जा रहा था. जानकारी के मुताबिक RPF और GRP को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गिद्धों को ट्रेन से लेकर जा रहा है, जिसके बाद जीआरपी ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग और जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी फरीद को गिरफ्तार किया. उन्नाव निवासी फरीद ट्रेन में कपड़े में बांधकर इन गिद्धों को उन्नाव से मालेगांव ले जा रहा था. आरोपी ने बताया कि उसे इस काम के लिए ₹10000 दिए गए थे.
खंडवा जंक्शन पहुंचकर ट्रेन को रुकवाते हुए की गई कार्रवाई
बता दें कि आरोपी को गिरफ्तार कर वन विभाग की टीम अपने साथ कार्यालय ले आई. वहीं उससे पूछताछ जारी है. इस मामले में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपी पर कार्रवाई की गई है. वन विभाग अधिकारी आरके सोलंकी, SDO ने बताया कि यह गिद्ध लुप्तप्राय प्रजाति के हैं. इनका उपयोग टोने-टोटके में किया जाता है. रेलवे पुलिस फोर्स और जीआरपी पुलिस ने आरोपी की सूचना मिलने के बाद वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद वन विभाग ने खंडवा जंक्शन पर पहुंचकर आ रही ट्रेन को रुकवा कर आरपीएफ जीआरपी और वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी को साथ गिद्ध के साथ पकड़ा और गिद्ध को अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई शुरू की.
यह भी पढ़ें-