Khandwa Crime: खंडवा में दो किन्नरों के बीच पुराने विवाद को लेकर चाकूबाजी हुई. दो किन्नर सितारा और मुस्कान घायल हुए हैं. विवाद पुराने केस के राजीनामे को लेकर बताया गया है. दरअसल किन्नरों के विवाद की यह घटना गुरुवार दोपहर की है. विवाद पदम नगर क्षेत्र में मंदिर के पास किन्नर सितारा और किन्नर मुस्कान के बीच पहले तो जमकर विवाद हुआ फिर विवाद अचानक चाकूबाजी में तब्दील हो गया. जिसमें दो किन्नर घायल हो गए. इनका इलाज खंडवा के जिला हॉस्पिटल में कराया गया.


राजीनामे के लिए पांच लाख रुपये की डिमांड


किन्नर सितारा मुस्कान के अनुसार किन्नर के साथ मारपीट के एक मामले में उसे और उसके एक अन्य साथी को एक साल की सजा हुई है. उसी मामले में राजीनामा करने की बात को लेकर मुस्कान उसके पास आया था. आरोप लगाया जा रहा है कि उसने राजीनामे के लिए पांच लाख रुपये की डिमांड की थी. वह पांच लाख रुपये के लिए लगातार दबाव बना रहा था. उसने रुपये देंने से मना किया. इस पर मुस्कान ने उसे पेट और हाथ में चाकू मारकर घायल कर दिया.


MP Corona Update: मध्य प्रदेश के किस संभाग में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा? पढ़ें पूरी खबर


राजीनामे से मना करने पर चाकू से किया वार


वहीं किन्नर मुस्कान के अनुसार उसे सितारा किन्नर ने राजीनामा करने के लिए गुरु पूनम से फोन करवाकर राजस्थान से खंडवा बुलाया गया और उसे राजीनामा करवाने के लिए दबाव बनाया. राजीनामे से मना करने पर पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया. पदमनगर थाने के सब इंस्पेक्टर राजू पाटिल के अनुसार घटना की जानकारी लगते ही तत्काल घायल किन्नरों का जिला हॉस्पिटल में इलाज कराया गया है. दोनों किन्नरों की शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ धारा 294, 323, 324 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.


ये भी पढ़ें-


Indian Railways: इंदौर में रेलवे पुलिस की नई पहल, अब यात्रियों की शिकायत पर सीट पर आकर दर्ज की जाएगी एफआईआर