MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) के कोतवाली थाने में एक व्यक्ति ने जमकर ड्रामेबाजी की. युवक ने पहले थाने में अपने हाथ की नस काट ली. जब पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया तो वह थाने वापस आकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया. टॉवर पर चढ़ कर जोर जोर से चिल्लाने लगा. इसके साथ ही उसने पुलिस से गुहार लगाई लगाते हुए कहा कि पहले मेरी पत्नी को मायके से वापस बुलाओ. तभी मैं टॉवर से उतरुंगा.  खंडवा की कोतवाली पुलिस ने बड़ी मसक्कत कर समझाया और टॉवर से नीचे उतारा.



कुछ दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना
दरअसल, खंडवा के सिटी कोतवाली के थाने के अंदर एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां पहले युवक ने अपने हाथ की नस काट ली. फिर दूसरी बार टावर पर चढ़ गया . जिसे देखकर आसपास के लोग जमा हो गए. युवक खंडवा के कोड़िया हनुमान मंदिर का रहने वाला दिनेश पिता रामधन कैथवास है.  युवक का कहना है कि पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की. जिसके चलते दो बार आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है. बता दें कि आए दिन खंडवा शहर में सिटी कोतवाली थाने के अंदर इस तरह का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. कुछ दिन पहले भी एक युवक अपनी पत्नी को वापस घर बुलाने के लिए टॉवर पर चढ़ गया था.






Indian Railway: पिंडदान के लिए गया स्टेशन रवाना होगा स्पेशल कोच, MP के यात्रियों को इटारसी स्टेशन से मिलेगी सुविधा

क्या कहा कोतवाली प्रभारी ने?
कोतवाली थाने के प्रभारी टीआई भुवन वास्कले ने बताया कि दिनेश शराब के नशे में थाने आया था. उसने पहले अपने हाथ की नस काटी हमने उसकी एमएलसी कराई और उसे थाने वापस लाएं ताकि उसकी रिपोर्ट लिखे, लेकिन वह फिर टावर पर चढ़ गया. हमने उसे समझाया और उसके मां और परिवारजनों के साथ उसे वापस घर भेजा. युवक की पत्नी मायके गई हुई थी वह उसे वापस बुलाना चाहता था. पुलिस के पास फरियाद लेकर आया था कि उसकी पत्नी वापस घर आ जाए लेकिन वह नहीं आई इसलिए वह टावर पर चढ़ गया था. हम दोनों को ही समझाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वापस से परिवार एक हो सके.


In Photos: ठेकेदार का कारनामा, दो पटरियों के बीच खड़ा किया बिजली का पोल, तस्वीरें देख चकरा जाएगा माथा