MP Lok Sabha Election 2024: मुख्यमंत्री डॉ, मोहन यादव आज खंडवा पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल के नामांकन में शामिल हुए इसके बाद नगर निगम चौराहे से बस स्टैंड तक रोड शो किया, फिर बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान डॉक्टर मोहन यादव ने मंच से कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस पर निशाना चाहते हुए मोहन यादव ने कहा, "इनके नाना, दादी और पिताजी प्रधानमंत्री रहे लेकिन अब तक इन्हें देश की मूल समस्याओं का ज्ञान नहीं हुआ है. इतने सालों में इनसे गरीबी नहीं हटी और अब कह रहे हैं की 5 साल हमें मौका दे दो गरीबी हटा देंगे. राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते-लड़ते केरल पहुंच गए. अब हो सकता है, केरल से सीधे समुद्र में पहुंच जाए."
मिल रहा है भरपुर आशीर्वाद और प्यार
सीएम यादव ने कहा, "पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विश्वास का भाव है, जिसके चलते ही जनता का उन्हें भरपुर आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है. इस चुनाव में भी मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे. मोदी जी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने खुद को देश का प्रधानमंत्री नहीं माना बल्कि पूरे देश को अपना परिवार मानते हुए हमेशा काम किया है.
मुफ्त में राशन देने का काम किया ने
मुख्यमंत्री मंच से आगे कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन देने का काम मोदी ने किया, उन्हें पक्का मकान देने का काम पीएम मोदी ने किया और ऐसे कई काम है, जो मोदी ने देश की जनता के लिए किए हैं. इसके बाद सीएम ने एक–एक कर जुबानी हमले तेज किए. सभा में सीएम यादव के साथ कैबिनेट मंत्री विजय शाह, बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल सहित क्षेत्र के सभी बीजेपी विधायक मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: भोपाल लोकसभा सीट से तीन प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त, इन उम्मीदवारों को लगा झटका