मध्य प्रदेश के खंडवा में एक अतिथि शिक्षक ने नदी में कूदकर जान दे दी. वह शिक्षक पात्रता परीक्षा में चयन नहीं होने से दुखी था. मिली जानकारी के अनुसार अतिथि शिक्षक आनंददत्त सोमवार सुबह 3 बजे वह घर से निकला और खंडवा से गुड़ी के रास्ते में ठिठिया जोशी ग्राम स्थित आबना नदी के पुल से छलांग लगा दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने नदी में युवक की तलाश शुरू की. रेस्क्यू टीम को नदी में दोपहर 1 बजे युवक शव मिला.


बता दें कि अतिथि शिक्षक आनंददत्त का शिक्षक पात्रता परीक्षा में ये उसका दूसरा अटैम्प्ट था. वह सिर्फ एक नंबर से रह गया. इससे पहले की परीक्षा में उसका सिलेक्शन भी हो गया था, लेकिन सरकार ने भर्ती रद्द कर दी थी.


खंडवा में अतिथि शिक्षक ने डिप्रेशन के चलते नदी में कूद कर जान दे दी. कोतवाली थाना प्रभारी बी. एल अटोदे ने बताया कि मृतक की शिनाख्त शिवपुरम कॉलोनी निवासी आनंददत्त (33) पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है. सुबह 3 बजे वह घर से बाइक पर निकला था. नदी के पुल पर बाइक खड़ी कर कूद गया. पुलिस को जानकारी मिली तो रेस्क्यू टीम को नदी में उतारा. दोपहर 1 बजे शव बाहर निकला. युवक गुड़ी के सरकारी स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ था.




मृतक के पिता डॉ. ओमप्रकाश राजपाली ने बताया कि आनंददत्त ने इससे पहले भी उसने परीक्षा दी थी. तब शिक्षक संवर्ग-1 में बेटे का चयन हो गया था, लेकिन बाद में सरकार ने यह परीक्षा रद्द कर दी. फिर दोबारा परीक्षा में वह एक नंबर से रह गया. इसी कारण वह लंबे समय से डिप्रेशन में था. डॉक्टर से इलाज भी चल रहा था.  लेकिन उसने अचानक ऐसा कदम उठा लिया.


इसे भी पढ़ें:


MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली दौरा कल से, राष्ट्रपति के अलावा इन नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात


MP News: केंद्र ने पंचायतों की फिजूल खर्चों पर लगाई रोक, अब सिर्फ इस काम के लिए मिलेगा पैसा