(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Khandwa News: तहसीलदार ने धमकाया तो किसान चढ़ा हाईटेंशन टॉवर पर, वीडियो बनाकर कही ये बात, जानें पूरा मामला
Khandwa News: थाना प्रभारी ने समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन किसान नहीं माना. उसका कहना था कि अगर शाम तक उसके मामले का समाधान नहीं हुआ तो वह टॉवर से कूदकर अपनी जान दे देगा.
Khandwa News: खंडवा में एक किसान की जमीन पर जबरन खंडवा विधायक ने कब्जा कर लिया है. किसान ने जब इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की तो उसे पटवारी और तहसीलदार द्वारा ऑफिस बुलाकर धमकाया गया. उसे जेल में डालने की भी धमकी दी गई जिसके बाद किसान ने हाईटेंशन टॉवर पर चढ़कर खुद का वीडियो बनाया और वायरल (Viral Video)कर दिया है. खंडवा के ग्राम जूनापानी का किसान रोहित पाल शुक्रवार को हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया. टॉवर पर चढ़े किसान ने वहीं से अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
वीडियो में क्या कहा
वीडियो में उसने कहा कि वह सालभर से अपनी जमीन को लेकर परेशान है. कई बार सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर चुका है लेकिन के खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा के रसूख के चलते अधिकारी उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. किसान ने कहा कि गुरुवार को तहसीलदार ने शिकायत के समाधान के लिए उसे बुलाकर धमकाया और कहा कि अगर वह मामला वापस नहीं लेगा तो उसे जेल में डलवा देंगे. इतना ही नहीं उसे कमरे में 2 घंटे बंद करके भी रखा गया और उसके साथ गाली गलौज तक भी की गई.
थाना प्रभारी के समझाने पर नहीं माना
इस घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने टॉवर पर चढ़े किसान को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन किसान नहीं माना. उसका कहना था कि अगर शाम तक उसके मामले का समाधान नहीं हुआ तो वह टॉवर से कूदकर अपनी जान दे देगा.
फिर से होगा सीमांकन-तहसीलदार
इस बात की सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग के अधिकारी भी वहां पहुंच गए और समझाने की कोशिश करने लगे. इस मामले में तहसीलदार चन्दर सिंह ने कहा कि किसान और विधायक की जमीन एक दूसरे से लगी हुई है. किसान की जमीन का सीमांकन दो बार किया जा चुका है. अभी एक टीम गठित की गई है जो फिर से उसकी जमीन का सीमांकन करेगी.
बता दे कि यह हाईवोल्टेज ड्रामा करीब डेढ़ घण्टे तक चलता रहा. अधिकारियों के आश्वासन देने के बाद किसान रोहित टावर से नीचे उतरा. तहसीलदार चंदर सिंह ने बताया कि जमीन का चार बार सीमांकन किया गया है. बावजूद इसके किसान संतुष्ट नहीं है. संतुष्टि के लिये एक बार फिर से जमीन का सीमांकन किया जाएगा.