Madhya Pradesh News: इन दिनों कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)मध्यप्रदेश के निमाड़ के दौरे पर हैं. उन्होंने अपने इस दौरे के दौरान हिजाब (hijab controversy)को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हिसाब देते नहीं बन रहा इसलिए उन्हें हिजाब नजर आ रहा है. बता दें कि इन दिनों हिजाब को लेकर विवाद बहुत गहराया हुआ है. भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह (Sadhvi Pragya Singh) के हिजाब को लेकर दिए गए बयान पर भी अब सवाल उठने लगे हैं. ऐसे में दिग्विजय सिंह ने भी बीजेपी पर निशाना साध दिया है.
बीजेपी के पास दूसरा कोई काम नहीं-दिग्विजय
निमाड़ दौरे पर खंडवा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हिजाब विवाद पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास दूसरा कोई काम नहीं है. बीजेपी हिंदू- मुसलमान, हिंदुस्तान-पाकिस्तान करती है और कोई हिसाब-किताब नहीं देती है. अब हिजाब बीच में आ गया. दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि चुनावी राज्यों में कांग्रेस सभी जगह मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.
कर्ज माफी नहीं होने के लिए किसे बताया जिम्मेदार
दिग्विजय सिंह ने किसान कर्जमाफी को लेकर कहा कि हमारी सरकार चलती तो किसानों के पूरे कर्ज माफ हो जाते. किसानों का कर्ज माफ नहीं होने में उन लोगों का दोष है जो कांग्रेस से जीतकर आए और धोखा देकर वहां चले गए. उनकी वजह से ही किसानों का कर्ज माफ नहीं हो सका.
शिवराज को माननी चाहिए अपने नेताओं की बात-दिग्विजय
मध्यप्रदेश में शराबबंदी के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उमा भारती और साध्वी दोनों ही शराबबंदी के पक्ष में हैं. शिवराज जी को उनकी बात माननी चाहिए. दिग्विजय सिंह के साथ इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी मौजूद रहे. दोनों दिग्गज नेताओं का देर रात छह गांव माखन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: