Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) की खेल प्रतिभाएं लगातार अलग-अलग विधा में उभरकर सामने आ रही हैं. कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, जूडो-कराटे के साथ अब शूटिंग में भी प्रतिभाएं खंडवा का नाम रोशन कर रही हैं. खंडवा के शूटिंग कोच सहित दो खिलाड़ियों ने नेशनल शूटिंग कंपटीशन (National Shooting Competition) में अपनी जगह बनाई है. पहला ऐसा मौका है जब खंडवा की बेटी शूटिंग में नेशनल टीम के चयन के लिए खेलने जाएगी. सानिया हिजाब पहन कर निशानेबाजी करती है. 


खंडवा में खेल की अलग-अलग प्रतिभाएं हैं जिन्होंने खंडवा का नाम देश में रोशन किया है. वहीं अब शूटिंग में भी खंडवा का नाम आगे आ रहा है. हाल ही में आसनसोल में हुए प्रिनेशनल में कोच सहित दो खिलाड़ियों ने भाग लेकर नेशनल शूटिंग कंपटीशन में अपनी जगह बनाई है. कोच काशिफ खान के साथ ही खिलाड़ी प्रियव्रत सिंह तोमर और सानिया खान का चयन नेशनल कंपटीशन में हुआ है. 18 नवंबर को यह लोग केरल के त्रिवेंद्रम में जाकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. यहां नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता टीम इंडिया के चयन के लिए होती है. टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए खंडवा के खिलाड़ी लगातार शूटिंग प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं. 






क्या कहा सानिया ने
खंडवा की शूटिंग खिलाड़ी सानिया खान ने कई कॉम्पिटीशन जीते हैं. वह हिजाब पहन कर ही शूटिंग करती हैं. सानिया ने बताया कि आसनसोल के बाद अब केरल में एक कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेने जा रही हैं. यह कॉम्पिटीशन नेशलन टीम के चयन के लिए है. उम्मीद है कि वह यह कॉम्पिटीशन जीतकर नेशलन टीम में जगह बनाएंगी. सानिया ने बताया कि मेरा सपना है कि मैं देश के लिए खेलूं और इंडिया के लिए गोल्ड मेडल लेकर आऊं. 


क्या कहा प्रियव्रत ने
सानिया के साथ ही शूटिंग खिलाड़ी प्रियव्रत सिंह तोमर भी नेशनल टीम में चयन के लिए केरल जाएंगे. प्रियव्रत सिंह तोमर ने बताया कि, अभी तीन से चार घंटे रोज प्रैक्टिस करते हैं. हमारी कोशिश है कि हम खंडवा का नाम रोशन करें और इंडिया के लिए मेडल लेकर आए.


क्या कहा कोच ने
वहीं शूटिंग कोच कासिफ खान ने बताया कि, आसनसोल में प्रैलेशनल चैंपियनशिप में इन बच्चों का चयन हुआ है. नेशनल में जगह बनाने के लिए केरल के त्रिवेंद्रमपुरम जाएंगे और अपना हुनर दिखाएंगे. कोच ने बताया कि खंडवा से पहली बार कोई खिलाड़ी नेशनल टीम के लिए सिलेक्शन के लिए जा रहा है. हमारे खिलाड़ियों ने अलग-अलग कंपटीशन में ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल जीते हैं. हमारी कोशिश है कि हमारे खिलाड़ी नेशनल टीम में जगह बनाकर देश के लिए खेलें.


MP Foundation Day 2022: 67 साल का हुआ मध्य प्रदेश, है अपना अनोखा इतिहास, जानें कुछ रोचक बातें