Khandwa Crime News:  मध्य प्रदेश के खंडवा में कथित रूप से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. शख्स को इस कदर बेरहमी से पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. युवक के परिजनों ने ग्रामीणों पर मॉब लिंचिंग (Mob Lynching ) का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक शनिवार-रविवार की रात कुछ युवक खंडवा से कुछ दूर स्थित छैगांवदेवी पहुंचे थे. उन्हीं में से एक युवक अधमरी स्थिति में गांव के पास की नदी में मिला.


पुलिस युवक को अस्पताल लाती इससे पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. अब परिजन पूरे मामले में जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि रात में ही ग्रामीणों की तरफ से एक चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज हुई है, पूरा मामला अभी जांच में हैं. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति का पता चल पाएगा.


क्या चोरी के आरोप में हुई शख्स की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
यह मामला खंडवा जिले के छैगांवमाखन थाना क्षेत्र का है. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार ग्राम छोटी छैगांव के एक पटेल के यहां 4 लोग चने चुराने पहुंचे थे. उन्होंने आधे चने चुराए और आधे छोड़ दिए, इसी दौरान ग्रामीण जग गए. इसके बाद अलसुबह पुलिस को सूचना मिली कि नदी किनारे एक युवक अधमरा पड़ा है. पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इसी बीच युवक की मौत हो गई. मृत की पहचान शेख फिरोज के रूप में हुई है. 


पुलिस ने किया मॉब लिंचिंग से इंकार
उसके परिजनों ने कहा कि शेख फिरोज के साथ सामूहिक मारपीट हुई है. उसे इतना मारा गया कि उसकी चमड़ी उधेड़ दी गई. परिजन ने कहा कि गांव के कुछ पटेलों ने चार लोगों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट कराई है. इनमें से शेख फिरोज अधमरा मिला और उसने दम तोड़ दिया जबकि तीन अन्य लापता हैं. परिजन का आरोप है कि सामूहिक मारपीट की वजह से शेख फिरोज की जान गई है. पुलिस फिलहाल मॉब लिंचिंग से इनकार कर रही है और पूरे मामले की जांच की बात कह रही है.


'मामले की निष्पक्ष जांच करे पुलिस'
मृतक के परिजन शेख अनवर ने बताया कि मेरा भाई रात में कहीं घूमने गया था लेकिन हमें रात में जानकारी मिली कि छीतर पटेल नाम के एक व्यक्ति ने चोरी की रिपोर्ट कराई है. अनवर ने आरोप लगाया कि उन्होंने पहले उनके भाई मारा और मारने के बाद उसे बांध कर फेंक दिया. उन्होंने कहा उसके अन्य दोस्त अभी भी लापता हैं.


अनवर का कहना है कि मृतक फिरोज जब पुलिस को मिला था तो वह जिंदा था, उसके साथ अन्य लोगों ने बेरहमी से मारपीट की है. उसके शरीर पर कोई जगह नहीं बची जिस पर घाव न हो, उसे क्यों मारा गया हमें इसकी जानकारी नहीं है. अनवर ने कहा कि मेरे भाई ने चोरी भी की थी तो उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर देते, इस तरह से उसे जान से मारने की क्या जरूरत थी. अनवर ने कहा कि पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.


'मृतक की थी आपराधिक पृष्ठभूमि'
इधर डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल चौहान ने बताया कि शनिवार रात में चार लोग छैगांवदेवी में पहुंचे थे. वहां घरों में रखी चने की फसल चोरी करने की शिकायत मिली थी जिस पर रात में 3 बजे एक एफआईआर दर्ज की गई. इस मामले की विवेचना चल रही थी तभी सुबह 6 बजे डायल-100 को एक सूचना मिली कि छोटी छैगांव के बाहर नदी किनारे एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है.


डायल-100 ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में पहुंचाया तब तक उसका नाम, पता मालूम नहीं था. जब घायल युवक के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला तो उसकी पहचान खंडवा निवासी शेख फिरोज के रूप में हुई. डीएसपी ने कहा कि मृतक युवक के खिलाफ खंडवा के अलग-अलग थानों में अपराध भी दर्ज हैं. उनके परिवार वालों ने भी एक आवेदन दिया है. फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


MP News: 'पीएम की घोषणा के साथ ही MP एक बार फिर होगा टाइगर स्टेट', वन मंत्री ने किया ये बड़ा दावा