MP Engineer Bomb Message: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में रहने वाले एक इंजीनियर युवक ने अमेरिका के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. स्कूल को धमकी मिलने की शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई. भोपाल की क्राइम ब्रांच ने दो दिन पहले ही खंडवा पुलिस को अलर्ट भेजा था. हरकत में आई पुलिस ने तफ्तीश कर खंडवा के महादेवी नगर में रहने वाले इंजीनियर युवक भानुप्रताप यादव को जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया है.


एक बड़ी कंपनी में काम करता है युवक


दरअसल मध्य प्रदेश के खंडवा शहर महादेवी नगर में रहने वाला भानुप्रताप यादव प्रोफेशनल इंजीनियर है. जो एक बड़ी कंपनी में कार्यरत है. जानकारी के अनुसार वह कोविड काल के दौरान वर्क फ्रॉम होम के चलते वह खंडवा में रहकर ही अपना काम कर रहा था. इसी बीच सोशल मीडिया पर स्नैप चैट के माध्यम से वह इंटरनेशनल ग्रुप से भी जुड़ गया. जिस पर स्नेपचैट पर अक्सर चैटिंग करने लग गया. जिसके बाद चैटिंग के दौरान भानुप्रताप ने इंटरनेशनल ग्रुप में धमकी भरे मैसेज सेंड कर दिए, जिससे अमेरिका में हड़कंप मच गया, क्योंकि भानुप्रताप ने स्नैपचैट पर अमेरिका की एक स्कूल को उड़ाने की धमकी दे डाली थी. जिसकी शिकायत होने पर खंडवा पुलिस को एनसीबी दिल्ली का पत्र मिला.


पत्र में बताया गया कि खंडवा का कोई शख्स अमेरिका के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा है. मामला संज्ञान में आते ही खंडवा पुलिस का सायबर सेल तत्काल एक्टिव हुआ और स्नैपचैट पर धमकी भरे मैसेज करने वाले व्यक्ति के पास जा पहुंचा.


Indore Crime News: नाबालिक युवती ने की अपने दो माह के बच्चे की हत्या, रेप के बाद पैदा हुआ था मासूम


स्नैपचैट ग्रुप में दी थी धमकी


वहीं खंडवा सीएसपी पूनमचंद यादव के अनुसार स्नैप चैट पर इंटरनेशनल ग्रुप में धमकी देने वाले शख्स को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. शख्स भानुप्रताप यादव है, जो एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्य करता है. आरोपी युवक स्नैप चैट के माध्यम से एक इंटरनेशनल ग्रुप से जुड़ा था. जहां आरोपी युवक और ग्रुप के अन्य लोगों के बीच बातचीत चल रही थी. इसी बीच किसी बात को लेकर आरोपी युवक द्वारा अमेरिका के एक स्कूल को बम से उड़ाने के मैसेज कर दिए. शिकायत के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल युवक से कड़ी पूछताछ की जा रही है. इसके बाद भी पता चलेगा कि इस मैसेज के पीछे उसका उद्देश्य क्या था? या वह किस संगठन के पैनल से जुड़ा था, जिसकी जांच की जा रही है.


Saharanpur Bicycles Auction: में कोरोना काल के दौरान छूटी मजदूरों की 5400 साइकिलें प्रशासन ने की नीलाम, जानें- पैसों का क्या करेगी सरकार