Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिला अस्पताल में सोमवार तड़के बड़ा हादसा हो गया. अस्पताल में अचानक मधुमक्खियों ने हमला (Bee Attack) कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए एक युवक अस्पताल की तीसरी मंजिल से नीचे कूद पड़ा, जिससे उसकी जान चली गई. बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी की एक दिन पहले ही डिलीवरी हुई थी. वह देखभाल के लिए पत्नी के पास ही रुका हुआ था लेकिन अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले से बचने में उसकी जान चली गई. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन पूरे मामले में जांच कराने की बात कह रहा है. 


खंडवा के नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय अस्पताल में युवक की छत से कूदने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रात लगभग 3 बजे अस्पताल की तीसरी मंजिल के मेटरनिटी वार्ड के नजदीक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधमक्खियों के हमले से घबराकर युवक अस्पताल की तीसरी मंजिल से  नीचे कूद पड़ा. जिससे उसकी जान चली गई. युवक खंडवा के रामपुरा गांव का रहने वाला सचिन सिंह बताया जा रहा है.  एक दिन पहले ही उसकी पत्नी ने शिशु को जन्म दिया था और युवक वहां उनकी देखभाल के लिए ही मौजूद था. युवक के परिजन ने बताया कि देर रात मधुमक्खियों ने वार्ड में हमला कर दिया था जिससे अफरा तफरी मच गई. इसी के चलते सचिन ने भी घबराहट में अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जिसमे उसकी जान चली गई.


सिविल सर्जन ने मधुमक्खी के हमले की बात मानने से किया इनकार
इधर, जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शरद हरणे ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि मधुमक्खी के हमले की सूचना मिली है जिसके चलते एक युवक की दुःखद मृत्यु हो गई है.. शरद हरणे ने बताया कि उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि जहां कहीं भी मधुमक्खी के छत्ते हैं उन्हें हटाया जाए और सफाई का ध्यान रखा जाए ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो. वहीं, सिविल सर्जन डॉक्टर ओ पी जुगतावत ने बताया कि फिलहाल मधुमक्खी के हमले जैसी कोई बात नहीं लग रही है, हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Manipur Violence: मणिपुर में फंसे एमपी के छात्रों को एयरलिफ्ट कराएगी शिवराज सरकार, परेशान परिजनों ने ली राहत की सांस