Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा में निर्माणाधीन सोलर प्लांट में शनिवार सुबह आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसमें करोडों रुपयों के सोलर प्लांट्स और सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद भी दोपहर तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. ये आग किस वजह से लगी इसका कारण भी अभी साफ नहीं हो पाया है.
सोलर प्लांट में लगी भयानक आग
दरअसल खंडवा में अमलपुरा के पास कनवानी गांव ऊर्जा विकास निगम द्वारा सोलर प्लांट का काम कराया जा रहा है. यहां करीब 200 एकड़ जमीन पर सोलर प्लांट बन रहा है. लेकिन आज सुबह करीब 11 बजे इसमें अचानक आग लग गई. ये आग इतनी भयंकर थी कि दूर-दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रहीं थी. आसपास के लोगों ने आग की खबर फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका. आग किन कारणों की वजह से लगी इस बात का पता किया जा रहा है.
आग की वजह से करोड़ों का नुकसान
सोलर प्लांट में लगी आग की वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. जावर पुलिस के मुताबिक उन्हें करीब 11 बजे आग लगने की खबर लगी थी जिसके बाद फौरन मौके पर फायर ब्रिगेड को भेजा गया. आपको बता दें कि जहां पर ये सोलर प्लांट बन रहा है उस जगह पर पहले घना जंगल हुआ करता था और ये जमीन वन भूमि थी. इस सोलर प्लांट लगाने के लिए हजारों की संख्या में पेड़ काटे गए हैं.
ये भी पढ़ें-