Khandwa Crime: 16 घंटे बाद झाड़ियों में मिली घर से लापता बच्ची, प्राइवेट पार्ट में गंभीर इंजरी
खंडवा में रहस्यमय ढंग से लापता चार साल की मासूम मिल गई है. बच्ची की स्थिति को देखते हुए इंदौर रेफर किया गया है. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा.
Khandwa Crime News: खंडवा में रहस्यमय ढंग से लापता चार साल की मासूम करीब 16 घंटे बाद मिल गई है. अपने घर से करीब दो किलोमीटर दूर झाड़ियों के बीच मासूम गंभीर अवस्था में पड़ी हुई थी. प्रथम दृष्टया दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. बच्ची के प्राइवेट पार्ट में गंभीर इंजरी से मामला सनसनीखेज हो गया है. बच्ची की स्थिति को देखते हुए इंदौर भेजा गया है. पुलिस ने मासूम के घर के पास स्थित ढाबे के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा.
ढाबा कर्मचारी की निशानदेही पर मिली लापता बालिका
उन्होंने कहा कि संदेह के आधार पर हिरासत में लिए गए ढाबा कर्मचारी की निशानदेही पर बालिका तक पुलिस पहुंची. बच्ची अपने घर से करीब दो किलोमीटर दूर झाड़ियों में संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई थी. हिरासत में लिए गए युवक ने पूछताछ में एक अन्य युवक की जानकारी दी है. उसने युवक को बच्ची का रिश्तेदार बताया है. डॉक्टर ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में इंजरी होने की पुष्टि की है. स्थिति को देखते हुए बच्ची को रात करीब 12 बजे इंदौर रेफर कर दिया गया.
#khandwa #दरिंदगी: घर से रहस्यमयढंग से लापता हुई चार साल की मासूम,झाड़ियों में गंभीर हालत में मिली, प्रायवेट पार्ट में इंजुरी,गैंगरेप की आशंका @ABPNews @abplive pic.twitter.com/CTEU0itgnY
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) November 1, 2022
रिश्तेदारी में आई बच्ची रहस्मय ढंग से हुई थी गुमशुदा
ग्राम काकरिया में रहने वाली चार साल की मासूम दीपावली पर रिश्तेदार के घर आई थी. रिश्तेदार मासूम के पिता का फूफा है. सोमवार को सुबह करीब चार बजे जागने पर परिवार के लोगों को बच्ची बिस्तर पर नहीं मिली. उन्होंने घर और आसपास तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. इसके बाद कोतवाली थाना और रामनगर चौकी में बच्ची के लापता होने की सूचना दी गई. सूचना पाकर हरकत में आए रामनगर चौकी प्रभार सुभाष नावड़े घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ देर बाद कोतवाली टीआइ बीएल अटूदे और नगर पुलिस अधीक्षक पूनमचंद यादव भी मौके पर आ गए.
Indore News: गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 76 सिलेंडर और वाहन जब्त
उन्होंने खेत में बने मकान के आसपास बच्ची को तलाशा. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर बच्ची के रिश्तेदारों से पूछताछ की. जानकारी लगने पर बच्ची के माता पिता भी आ गए थे. रात करीब 12 बजे तक अस्पताल में ग्रामीण भीड़ लगाकर खड़े रहे. बच्ची के कांकरिया गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे थे. घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. चर्चा है कि बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि मासूम को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है. मामले में ढाबे के कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है.